• April 22, 2019

जनभावनाओं का सम्मान करने वाली पार्टी है भाजपा :— कौशिक

जनभावनाओं का सम्मान करने वाली पार्टी है भाजपा :— कौशिक

– *23 मई को फिर से खिलेगा देश में कमल*

बहादुरगढ़———विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आमजन की भावनाओं के अनुरूप सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। ऐसे में मौजूदा लोकसभा आम चुनाव में पूरा देश एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए तत्पर है।

विधायक कौशिक सोमवार को बहादुरगढ़ में चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। हलके के लोगों के साथ विधायक नरेश कौशिक सोमवार को रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए रोहतक रवाना हुए।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के प्रति लोगों का अपार विश्वास है और देश के प्रधानमंत्री के रूप में सभी श्री नरेंद्र मोदी को दोबारा जिम्मेवारी सौंपने का संकल्प ले चुके हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा की लोकप्रियता को देखते हुए विपक्षी दल पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं। रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता भली भांति समझ चुकी है कि भाईचारा खराब करने में और माहौल को बिगाडऩे में जो भूमिका कांग्रेस पार्टी के राजनैतिक लोगों द्वारा फरवरी 2016 में निभाई गई उससे हर आमजन मानस मेंं रोष है।

12 मई को वोट की चोट से विपक्षी दलों को क्षेत्र के मतदाता जवाब देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी की जनहितकारी नीतियों का प्रचार प्रसार बेहतर ढंग से करने के लिए प्रेरित किया।

भाजपा विधायक नरेश कौशिक हलके के लोगों के साथ रोहतक पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि सभी ने मन बना लिया है कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी व रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद के रूप में डा.अरविंद शर्मा को दायित्व सौंपना है।

देश की जनता की खुशहाली के लिए जो इन पांच साल में काम हुए हैं वह पूर्व सरकारों के कार्यकाल में कभी नहीं हुए। उन्होंने उपस्थित हलकावासियों को विश्वास दिलाया कि 12 मई को कमल का बटन दबेगा और 23 मई को रोहतक लोकसभा क्षेत्र के साथ पूरे देश में कमल खिलेगा।

इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित हलके के अनेक गणमान्य व्यक्ति व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply