- April 17, 2017
जनता का नौकर बनकर वार्ड का विकास करूँगा- गुरदेव राठी
वार्ड न0 16 में स्ट्रीट लाईटो से जगमग होगा वार्ड….
झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)————-बहादुरगढ़ शहर के वार्ड नंबर-16 की दलित बस्ती में रविवार को उस समय खुशी छा गई जब स्ट्रीट लाइटों से बस्ती जगमगा उठी। पार्षद गुरदेव राठी ने दलित बस्ती में दो नई स्ट्रीट लाइटें लगवाई और पांच खराब लाइटें को मरम्मत करवाई।
वार्ड का विकास ही मकसद- गुरदेव राठी
पार्षद गुरदेव राठी ने कहा कि जनता ने उनको विकास और उनके हितों की आवाज की लड़ाई लड़ने के कारण वार्ड के चुनाव में जीत का शंखनाद कर मुझे भारी बहुमत दिलाया था इसका मैं अपने वार्ड के लोगों का आभारी हूँ।
उन्होंने जारी बयान में कहा कि जनता अब जागरूक हो गई है, भ्रष्ट व भ्रष्टाचारियो का बोल-बाला अब समाप्त हो चूका है। लोगों के मुद्दों पर विकास करना ही उनका लक्ष्य है।
पार्षद राठी के विकास कार्यो की जमकर सराहना करते हुए लोगों ने पार्षद गुरदेव राठी का वार्ड में पहुचने पर फूलमालाओं से स्वागत किया।
मौके पर मौजूद सुभाष चंद, जयकिशन, गोपीचंद, बिजेंद्र मास्टर, काला ठेकेदार, करण सिंह, अशोक व राज सिंह आदि ने पार्षद गुरदेव राठी का आभार प्रकट किया।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि अब जहां बस्ती की गलियां रात के अंधेरे में भी जगमगाती रहती हैं तो वहीं गांव के बच्चों, बुजुर्गों तथा महिलाओं को आने-जाने में दिक्कत पेश नहीं आती।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प सामाजिक कार्योंं में अग्रणी सार्थक सेवा समिति ने लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में आरजे अस्पताल के डाक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
सार्थक सेवा समिति के अध्यक्ष एनएस कपूर ने बताया कि कैम्प में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की नि: शुल्क जांच की गई व उन्हें दवाईयां दी गई। एनएस कपूर ने आरजेे अस्पताल के चेयरमेन राजेश जून व सभी डाक्टरों का भी आभार जताया जिन्होंने समिति के आह्वान पर यह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया।
इस अवसर पर एनएस कपूर ने कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम जरूरतमंदों को घर के नजदीक ही अच्छी चिकित्सा की सुविधा मिल जाती है।
नि:शुल्क कैम्प के सफल संचालन में समिति के आरके सुनामी, जेपी शर्मा, डब्लयूू एस दहिया, सुशील गुलाटी, ऋषिप्रकाश, शिवमंंगल पाल, जीएस सैनी, दर्शन सैनी, आरके वशिष्ठ, प्रभात कपूर, अजय, आरपी गर्ग, आरपी अग्रवाल, राधेश्याम, इंदिरा दहिया सहित अनेक सदस्यों ने योगदान दिया।