- May 18, 2016
जनजाति कमार-भुजिया के शत-प्रतिशत परिवारों का राशन कार्ड 10 दिन के अंदर
रायपुर ———————-(छ०गढ)—————–स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप लोक सुराज अभियान के तहत आज गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां श्यामनगर एवं धूमा में 16 लाख 30 हजार रूपये की लागत से निर्मित विभिन्न सामुदायिक भवन, रंगमंच भवन, आंगनबाड़ी भवन इत्यादि विकास कार्यो का लोकार्पण किया।
श्री कश्यप ने इस अवसर पर श्यामनगर में आगामी बजट में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण, सुरसाबांधा और बेलटुकरी में हाईस्कूल भवन की स्वीकृति, श्यामनगर में तालाब सौदर्यकरण के लिये पांच लाख रूपये तथा सुरसाबांधा में एक सी.सी. रोड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम में क्षेत्र के 5 आदिवासी लोक कला मंच को 10-10 हजार के मान से पचास हजार रूपए भी दिये। साथ ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। नोनी सुरक्षा योजना के तहत 10 प्रमाण पत्र और अन्न प्रासन्न, गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 12 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् राज्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अग्रणी राज्य के रूप में शामिल हुआ है। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली वनअधिकार पट्टा और सरस्वती सायकिल योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया।
श्री कश्यप ने गरियाबंद जिले की प्रशंसा करते हुये कहा कि नये जिले होने के बावजूद भी यहॉ अच्छा कार्य किया जा रहा है, इसके लिये उन्होंने आम जनता और जिला प्रशासन को बधाई दी। श्री कश्यप ने विभागीय अधिकारियों से योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मंच पर ही जनता के सामने जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला खाद्य अधिकारी को कमार-भुंजिया विशेष पिछड़ी जनजाति के सभी परिवारों का शत-प्रतिशत राशन कार्ड 10 दिवस के भीतर बनाने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महासमुुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चंदूलाल साहू ने कहा कि सरकार जनता के पास आयी है, भीषण गर्मी के मौसम में भी जनता से मिलने गॉव-गॉव जा रहे है। इससे योजनाओं के सही क्रियान्वयन के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने जनता से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया।
राजिम क्षेत्र के विधायक श्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व मेें सरकार जनता से मिलने हर साल उनके द्वार पर जाती है तथा उनके सुख-दुख में साथ देती है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पारस ठाकुर एवं सदस्य श्रीमती यामिनी साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, डॉ रामकुमार साहू, श्यामनगर के सरपंच श्रीमति नीरा साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।