जंगली हाथियों का हुडदंग : रिहायशी मकान का तोड़फोड़

जंगली हाथियों का हुडदंग : रिहायशी  मकान का तोड़फोड़

सीधी (विजय सिंह)——— छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से आये हाथियों के एक दल ने संजय गांधी टाईगर रिजर्व क्षेत्र से लगे आदिवासी अंचल कुंदौर गांव में दहशत फैलाई।

जंगल से लगी बस्ती के घरों में तोड़फोड़ कर अनाज खाया और मक्के, धान आदि की फसल को रौंद दिया। वन विभाग की सतर्कता के चलते किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं होने पाई। हाथियों के दल में एक नर, दो मादा व दो बच्चे हैं। एक बच्चा लंगड़ाकर चल रहा है।

वन परिक्षेत्र सहायक पोंड़ी लक्ष्मण प्रसाद दुबे ने बताया कि वन परिक्षेत्र क्रमांक 321 व 323 में जंगली हाथियों के आने की खबर थी। सूचना पर वन अमला सतर्क था। झुंड ने कल रात तकरीबन 10.30 बजे गांव में प्रवेश किया था, इसके तत्काल पश्चात ही विभाग की गाड़ी से सभी रविासियों को सुरक्षित निकाल कर ग्राम पंचायत भवन कुंदौर में पहुंचा दिया गया था।

हाथियों ने तकरीबन 1.30 बजे भैयालाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, पप्पू सिंह, गणेश सिंह, सुशीला सिंह, राम बहादुर सिंह के घरों में हमला किया। हमले में घर की मिट्टी की दीवालें गिर गईं। हाथियों ने घर में रखा अनाज खा लिया व अन्य फसलों को नुकशान पहुंचाया।

घटना स्थल पर संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के संचालक विंसेन्ट रहीम सहित विभागीय अमला, धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम पहुंच गये थे। विधायक ने पीड़ित परिवार को विधायक निधि से 5-5 हजार रुपये की सहायता देने की घोषण की। टाईगर रिजर्व संचालक ने अधीनस्थों को जंगली हाथियो की निगरानी के साथ- साथ पीड़ित परिवार की क्षति का आंकलन कर सहायता हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है।

स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply