छोटे कारोबारियों के लिए उत्पादों को विश्वस्तर तक पहुंचाने का ताकतवर माध्यम:- मुख्यमंत्री श्री अखिलेश

छोटे कारोबारियों के लिए उत्पादों को विश्वस्तर तक पहुंचाने का ताकतवर माध्यम:- मुख्यमंत्री श्री अखिलेश

उत्तर प्रदेश——————- मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सोशल मीडिया से समाज में बड़े पैमाने पर बदलाव आ रहा है। इस माध्यम का उपयोग करते हुए जहां लोग आर्थिक प्रगति के नये आयाम छू रहे हैं, वहीं इसके दुरुपयोग की भी आशंका बढ़ रही है।

सोशल मीडिया को प्रदेश के छोटे कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों को विश्वस्तर तक पहुंचाने का ताकतवर माध्यम बताते हुए उन्होंने कहा कि फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया के मंचों का इस्तेमाल प्रदेश के विकास के लिए किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के तमाम जनपद अपने खास उत्पाद के लिए जाने जाते है। यही उत्पाद इन जिलों की अर्थव्यवस्था के मूल आधार भी हैं। लेकिन तकनीक का प्रयोग न करने के कारण इन्हें सीमित बाजार मिल पा रहा है।

उन्होंने कन्नौज के इत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां प्रत्येक व्यवसायी के इत्र की गुणवत्ता एवं सुगंध अलग-अलग होती है।

अभी तक कन्नौज के इत्र व्यापार की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वैसी पहचान नहीं बन पायी थी, जिसका वह हकदार है। राज्य सरकार के सहयोग से अब इस व्यापार को अन्तर्राष्ट्रीय एक्पोजर मिल रहा है।

फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, वाराणसी आदि जनपदों में बनने वाले विभिन्न उत्पादों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जिससे इन उत्पादों को नये बाजार एवं उपभोक्ता मिल सकें।

इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्र ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में प्रदेश के 01 करोड़ 80 लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिल रहा है।

फेसबुक के माध्यम से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से इन लोगों को नई ताकत मिलेगी। सूक्ष्म, लघु एव मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 के माध्यम से विगत तीन वर्षाें में 85 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के हस्तशिल्पियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री पूरी तरह संवेदनशील हैं।

मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा कि कृषि के बाद रोजगार के सर्वाधिक अवसर एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में ही मिलते हैं। इसलिए प्रदेश सरकार इस सेक्टर को तमाम सुविधाएं देते हुए बड़ा बाजार उपलब्ध कराने का भी प्रयास कर रही है।

फेसबुक के इस कार्यक्रम को राज्य सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। फेसबुक-इण्डिया, दक्षिण एवं मध्य एशिया की पब्लिक पाॅलिसी निदेशक सुश्री अंखी दास ने कहा कि फेसबुक अपने स्तर से प्रदेश के एम0एस0एम0ई0 सेक्टर को व्यापक प्रचार-प्रसार देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम में राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, उद्यमी, स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं फेसबुक के श्री रितेश मेहता सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply