• July 25, 2016

छोटी से छोटी गलती भी कभी भारी हो सकती हैं

छोटी से छोटी गलती भी कभी भारी हो सकती हैं

जयपुर—————– गोपालन एवं देवस्थान राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने कहा कि छोटी से छोटी गलती भी कभी भारी हो सकती हैं। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर व्यवस्थाएं चाक चोबंDSCN5365द रखें।

वे आज माननीय मुख्यमंत्री महोदया की सिरोही जिले में “आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम” अन्तर्गत 28 से 30 जुलाई तक प्रवास के मध्यनजर की जाने वाली व्यवस्थाएं एवं तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न की जाने वाली व्यवस्थाओं में किसी भी त्रुटि या गलती नहीं रहे, क्योंकि यदि कोई छोटी से भूल भी व्यवस्थाओं में रह जाती है तो स्वयं इसका खामियाजाना खुद अधिकारी को भुगताना होगा। इसलिए व्यवस्थाएं अभी से सुचारू की जाएं। उन्होंने कहा कि नगर की साफ-सफाई व्यवस्था, चौराहा का सौदर्यकरण तथा सड़कों पर बने हुए ब्रेकर्स भली भांति देख लिये जाएं, और उन्हें सुचारू किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी का जो दायित्व है उसके प्रति वह सतर्क रहकर अपने कार्य को करें। उन्होंने उपस्थित जिला कलक्टर श्री लक्ष्मी नारायण मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री संदीप सिंह चौहान से की गई तैयारियों एवं शिलान्यास, उद्घाटन आयोजित होने वाली बैठकें व सभाओं के बारे में विस्तृत बिन्दुवार चर्चा कर निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत, नगर परिषद के सभापति सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक से पहले राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शिवगंज के ग्राम वेरा जेतपुरा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में बीपीएल परिवारों के लाभार्थी महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किये।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply