• December 15, 2014

छोटी सादड़ी को टीएसपी में शामिल करना व बाईपास निर्माण की स्वीकृति सरकार की बड़ी उपलब्धि: कलक्टर

छोटी सादड़ी को टीएसपी में शामिल करना व बाईपास निर्माण की स्वीकृति सरकार की बड़ी उपलब्धि: कलक्टर

प्रतापगढ़, 15 दिसंबर / जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने कहा कि पिछले एक साल में प्रदेश की तरह प्रतापगढ़ जिले में भी जनभावना के अनुरूप सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। विकास योजनाएं धरातल पर मूर्त रूप लेने लगी हैं। उन्होंने छोटी सादड़ी को अनुसूचित क्षेत्रा में शामिल करने व शहर में बाईपास निर्माण की स्वीकृति को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में यहां नगर परिषद् कार्यालय में आयोजित पत्राकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिले की छोटी सादड़ी तहसील को टीएसपी में शामिल करने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र को प्रस्ताव भेज दिया है। इससे वहां के लोगों को काफी फायदा होगा। बच्चों के लिए आश्रम छात्रावास खुलेंगे, स्कूल खुलेंगे, युवाओं को रोजगार मिलेगा, सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी बढ़ेगी। इसके अलावा किकास के लिए केन्द्र से अतिरिक्त बजट मिलेगा।

जिला कलक्टर लाहोटी ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने प्रतापगढ़ शहर के बीच से गुजरने वाली एनएच 113 के लिए बाईपास निर्माण की महती घोषणा की थी, जो क्रियान्वित हो चुकी है। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट के लिए 25 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं और निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है। जिला कलक्टर ने आगामी ढाई साल में बाइपास निर्माण पूरा होने की उम्मीद जतायी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के प्रति काफी गंभीर हैं। एनएचएआई के एक्सईएन व एईएन का कार्यालय निम्बाहेड़ा से प्रतापगढ़ स्थानान्तरित कर दिया है। इससे एनएच के निर्माण कार्य में तेजी आयी है।

पेयजल पर चर्चा करते हुए कलक्टर ने बताया कि प्रतापगढ़, पीपलखूंट व अरनोद तहसील के 554 गांवों में पेयजल समस्या समाधान के लिए जाखम बांध से पानी लाने के लिए सर्वेक्षण एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के लिए 2 करोड़ 54 लाख रुपये की स्वीकृति जारी हो गई है। शेष कार्रवाई प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए मोखमपुरा में 132 केवी जीएसएस के लिए 11 करोड़ 62 लाख रुपये की स्वीकृति व भूमि आवंटन हो चुका है और जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। साथ ही पिछले एक साल में 33 केवी के नौ नए जीएसएस का निर्माण हुआ है। इनसे जिले में बिजली सप्लाई की गुणवत्ता में सुधार होगा।

जिला कलक्टर ने सिंचाई की समस्या की ओर इंगित करते हुए कहा कि यहां बरसात अच्छी होने के बावजूद पहाड़ी एवं ढलान वाला क्षेत्रा होने से पानी बहकर चला जाता है साथ ही जिले का अधिकांश क्षेत्रा डार्क व क्रिटिकल जोन में है। इसलिए सिंचाई के पानी की बड़ी समस्या है। इसके सामधान के लिए 197 छोटे-छोटे एनिकट बनाये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि टीएडी योजनाओं के तहत खेलों के विकास के लिए तीरंदाजी व हाॅकी एकेडमी का निर्माण शुरू हो चुका है। अगले वर्ष सेना भर्ती शिविर लगाने की भी योजना है जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टैण्ड व रोडवेज वर्कशाॅप का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है और जल्द ही इनका फायदा शहरवासियों को मिलेगा।

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कलक्टर ने बताया कि जिले के हथुनिया में महाराणा प्रताप बटालियन की स्थापना के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है। जल्दी ही काम शुरू हो जायेगा। उद्योगों के विकास के लिए सोयाबिन जैसे कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। रीको सहित अन्य कार्यालय प्रतापगढ़ में खोलने के भी प्रयास चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। एयर स्ट्रीप का निर्माण आगामी जून माह तक पूरा हो जायेगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्गों के निर्माण से सड़क सम्पर्क में सुधार होगा। संचार सेवा की गुणवत्ता सुधारने के भी लगातार प्रयास जारी हैं। जिले को पर्यटन मानचित्रा पर उभारने के लिए सीता माता, गोतमेश्वर व अम्बा माता मेलों को मेला प्राधिकरण में शामिल किया गया है।

महिला सशक्तीकरण के लिए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना का जिक्र करते हुए कलक्टर ने बताया कि 3 सितम्बर से ग्रामीण क्षेत्रा

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply