• November 11, 2014

छात्रवृत्तियों के सभी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण – निदेशक श्री अम्बरीश कुमार

छात्रवृत्तियों के सभी लम्बित प्रकरणों का  निस्तारण – निदेशक श्री अम्बरीश कुमार

जयपुर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री अम्बरीश कुमार ने कहा कि छात्रवृत्ति के सभी लम्बित प्रकरणों का जल्द निसतारण किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2013-14 तक के छात्रवृत्ति के लम्बित सभी प्रकरणों को वे 31 दिसम्बर, 2014 तक हर हाल में निस्तारित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

श्री कुमार सोमवार को नेहरू सहकार भवन के सभागार में आयोजित विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों की राज्यस्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि वे 30 सितम्बर, 2014 तक के छात्रवृत्ति के सभी लम्बित स्वीकृतियां जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त सूची के आधार पर ही छात्रवृत्तियां जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिससे आवेदन पत्रों की जांच में लगने वाला समय बचेगा साथ ही इस प्रक्रिया के बाद आवेदन पत्रों में अक्सर पाई जाने वाली गलतियों से भी निजात मिलेगी।

उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के आवेदन अब एक जनवरी, 2015 से ऑनलाइन किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को और सरलीकृत किया जाएगा। उन्होंने छात्रवृत्ति स्वीकृत होने के बावजूद भी महीनों तक आवेदक को भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि स्वीकृत छात्रवृत्तियों का भुगतान समयबद्घ किया जाए।

श्री कुमार ने अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसम्बर, 2014 तक सभी छात्रावासों में शौचायलय, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं सहित सभी जरूरी आवश्यकताएं पूरी की जाएं। उन्होंने छात्रावासों में पड़े अनुपयोगी सामान का भी प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलाधिकारियों को हर महीने अपने क्षेत्र के सभी छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जो चौकीदार, रसोइया अपने काम में लापरवाही बरतते हैं, उनके खिलाफ सेवा नियमों के अनुसार कार्यवाही करने की भी हिदायत दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में हर माह भेजी जाने वाली रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि अगर वे क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से उन्हें समय पर अवगत कराएंगे तो उनके निस्तारण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित पालनहार, पेंशन, अनुप्रति सहायता, अन्तरजातीय विवाह सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।

इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री हरसहाय मीणा ने बताया कि छात्रवृत्ति आवेदनों को सरलीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इस प्रक्रिया के आसान होने से छात्रों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। छात्रवृत्ति सम्बन्धी जितने भी आवेदन आएंगे, उन सभी को नियमानुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री मनीष गोयल, वित्तीय सलाहकार श्री जेपी मीणा, अतिरिक्त निदेशक पेंशन श्री नरेन्द्र घुन्ना, संयुक्त निदेशक श्री डालचंद वर्मा सहित कई प्रदेशस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

मीना गुर्जर (जयपुर)——देश के सभी नागरिकों को एक समान बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए…
वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…

Leave a Reply