• July 15, 2017

छत्तीस बिरादरी के चंदे से शिक्षा सदन खोलना उचित नही

छत्तीस बिरादरी के चंदे से शिक्षा सदन खोलना उचित नही

बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा) ——शहर के लोगों ने यशपाल मालिक के बहादुरगढ़ के ली फार्म हाउस में जनसभा करने पर कड़ा ऐतराज जताया है। सेक्टर नो में हुई बैठक में लोगों ने यशपाल मलिक की जनसभा का विरोध किया है। लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि जब बच्चों को सजा सुनाई जा रही है और आरक्षण वाली बात भी अभी गर्भ में है तो छत्तीस बिरादरी के चंदे से शिक्षा सदन खोलना उचित नही है। 1

ये चंदा लोगों ने जेलों से बच्चों को बाहर लाने और आरक्षण की लड़ाई लडऩे के लिए दिया था। ये दोनों ही काम अभी अधर में हैं और ये जाट सेवा संघ कहां से बीच में आ गया, जबकि जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने धरने चालू किए थे।

बैठक में लोगों ने कहा कि जिन लोगों ने धरने जमाए वो आज कहां हैं। समिति का नाम बदलना फिर उसके अंदर चंदे को डालना, इससे लोगों में असमंजस की स्थिति है। नया नाम और चंदे की बात के साथ-साथ लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि जब शहर में सामूहिक जगह उपलब्ध है तो यशपाल मलिक द्वारा किसी राजनीतिक व्यक्ति की निजी जगह पर सामाजिक सभा क्यों की जा रही है।

लोगों का कहना था कि समाज की सभा सामूहिक स्थान पर होनी चाहिए, जहां लोग अपने मन की बात खुल कर मलिक या समिति से पूछ सकें। पर अब इस आड़ में कहीं ना कहीं राजनीतिक लाभ लेने की बू आ रही है, जो गलत है।

इस मौके पर निखिल, मोहित, दीपक, रोहित, सुनील, सोनू, दीपक, सुंदर, महासिंह आदि मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply