छः मुख्य स्वास्थ्य योजनाएं शुरू

छः मुख्य स्वास्थ्य योजनाएं शुरू

शिमला ———मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में कुल्लू के रथ मैदान से प्रदेश के लिए छः महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारम्भ किया।

इन योजनाओं में —- डिजिटल नर्व सेन्ट —– लक्ष्य कार्यक्रम—–एनीमिया मुक्त भारत—– ई-अनुपालन कार्यक्रम — सार्वभौमिक स्वास्थ्य संरक्षण योजना ——- मोबाइल ऐप —–शामिल हैं।

उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 100 बिस्तरों की क्षमता वाले मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला भी रखी।

प्रदेश सरकार को इसके लिए भारत सरकार से प्रथम किश्त के रूप में 5 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।

लक्ष्य कार्यक्रम ऑप्रेशन थियेटर व लेबर रूम तथा मॉं व शिशु से संबंधित अन्य क्षेत्रों में देखभाल की गुणावत्ता में सुधार करने तथा मातृ व नवजात शिशुओं की मृत्यु दर के अनुपात को कम करने की दिशा में पहल है।

एनीमियामुक्त भारत माताओं व बच्चों को एनीमियामुक्त करने की दिशा में उठाया गया एक पग है।

सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना मोबाइल ऐप सार्वभौमिक स्वास्थ्य छत्र के लक्ष्य को प्राप्त करने की पहल है।

ई-अनुपालन देश में क्षय रोग पर नजर रखने और क्षय रोग का शत-प्रतिशत उपचार सुनिश्चित करने का एक प्रयास है।

राज्य के लिए डिजिटल नर्व सेंटर टाटा न्यास के सहयोग से रोगियों को विश्व स्तरीय उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों चिकित्साओं से जोड़ने के लिए आरम्भ किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार डेढ़ वर्ष पूर्व केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत 69 राष्ट्रीय उच्च मार्गों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में असफल रही।

उन्होंने कहा कि एमसीआई ने हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एमज का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने रोगी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत केंसर के उपचार के लिए प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को 1 लाख 75 हजार रुपये से बढ़ाकर 2.25 लाख रुपये किया है।

उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना’ आरम्भ की गई है।

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत भल्याणी, भूमतीर तथा ब्राहमण के लिए 14.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना तथा फट्टी, पीज, खराहाल, बल, बरहार तथा खरियार गांव के लिए 16.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखीं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल के दौरान 262 नए चिकित्सक व 56 दन्त चिकित्सकों की भर्ती की गई है और 200 चिकित्सकों के पद शीघ्र ही भरे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए शीघ्र ही हैली एम्बुलेस योजना आरम्भ की जाएगी।

प्रधान सचिव स्वास्थ्य परबोध सक्सेना ने सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, विधायक किशोरी लाल तथा सुरेन्द्र शोरी, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार त्रिलोक जम्वाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply