चोर भी रक्षक बन सकता है ? कलमाडी के ओलंपिक

चोर भी रक्षक बन सकता है ? कलमाडी के ओलंपिक

नई दिल्ली (न्यूज 18 इंडिया)— 2010 में करोड़ों के कॉमनवेल्थ घोटाले के आरोपी और पूर्व कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का लाइफ प्रेसिडेंट बनाया गया है।

कलमाड़ी के साथ इनेलो नेता और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय चौटाला को भी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का लाइफ टाइम प्रेसिडेंट चुना गया है। चेन्नई में आईओए की वार्षिक आम सभा में यह फैसला लिया गया।

खेल मंत्री विजय गोयल से इस फैसले के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर मसला है। मैं इस मामले को देखता हूं। हमें आश्चर्य है कि सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आईओए का आजीवन सदस्य का पद कैसे दिया गया।

सुरेश कलमाड़ी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। हमारी सरकार गुड गवर्नेंस के लिए है। सरकार से बड़ा कोई नहीं है। हमारी सरकार जो भी कदम ठीक समझेगी वो करेगी। हम आईओए से संबंधित दस्तावेज मंगवाकर आगे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला और ललित भनोट के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने आईओए को निलंबित भी कर दिया था। वह निलंबन तभी हटा था जब इन दोनों को प्रबंधन से हटाया गया था।

चेन्नई में हुई आम सभा में यह प्रस्ताव भारतीय ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने रखा। इस प्रस्ताव को बैठक में मौजूद 150 लोगों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सुरेश कलमाड़ी को कॉमनवेल्थ घोटाले में जेल की सजा हुई है। वह इस मामले में नौ महीने की सजा भी काट चुके हैं। चौटाला का भी आईओए में पुराना कार्यकाल विवादों भरा रहा था।

इस समय कलमाड़ी बेल पर बाहर हैं। अप्रैल 2013 में ईडी ने कॉमनवेल्थ घोटाले में कलमाड़ी का नाम सामने आने पर उनसे पूछताछ की थी। कलमाड़ी 2010 में हुए सीडब्ल्यूजी आर्गेनाइजेशन कमेटी के मुखिया थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply