• September 14, 2015

चोरी की 02 मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपी गिरफतार :- पुलिस अधीक्षक

चोरी की 02 मोटर साईकिले बरामद, दो आरोपी गिरफतार  :-  पुलिस अधीक्षक
जिला प्रतापगढ़ (राज.) –    दिनांक 12.08.2015 को अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को गोपनीय सूचना मिली की दो संदिग्ध युवक खडियाखेडी की और से मोटरसाईकिल लेकर आ रहे है। जिस पर थानाधिकारी प्रतापगढ़ श्री परबतसिंह के निर्देषन में श्री ईष्वरसिंह स.उ.नि. मय थान के पुलिस कर्मियों से खडियाखेडी रास्ते पर नाकाबन्दी करवाई गई।
नाकाबन्दी के दौरान समय करीब 9.30 ए.एम. पर खडियाखेडी रोड की और से दो युवक टी.वी.एस. कम्पनी की मोटरसाईकिल लेकर आये जो सामने पुलिस नाकाबन्दी को देख वापस मुड़कर भागने लगे जिनको जाब्ता पुलिस द्वारा घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपने नाम क्रमषः मनोहरलाल पिता मांगीलाल माली उम्र 28 साल निवासी परदेषी कालोनी प्रतापगढ एंव दुसरे ने अपना नाम षिवलाल पिता कैलाष मीणा उम्र 19 साल निवासी बमोतर थाना प्रतापगढ बताया।
रोके गये दोनों युवकों से प्रारंभिक पूछताछ पर उनके कब्जे वाली गाडी उनके द्वारा कस्बा जीरन जिला नीमच मध्यप्रदेष से चोरी करना व कुछ समय पूर्व षहर प्रतापगढ से भी एक यामाह कम्पनी की मोटरसाईकिल चोरी करना बताया। गिरफ्तार आरोपियों की सूचना पर कस्बा प्रतापगढ़ से चुराई हुई यामाह कम्पनी की मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई। दोनों आरोपियों को मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जा रही हैं। जिनसे और भी मोटरसाईकिल चोरी की घटनाऐं खुलने की संभावना है।10 भेडें एवं 02 ऊट चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, 01 ऊंट बरामद  
दिनांक 05.09.2015 को प्रार्थी श्री नगाराम पिता खेमाराम देवासी निवासी बिरामी तहसील साण्डेराव जिला पाली ने पुलिस थाना पारसोला पर एक लिखीत रिपोर्ट पेश कर बताया कि रात्री को गाॅव कोटडी से कोई अज्ञात मुल्जिमान मेरी 10 भेड व 2 ऊॅट चुरा ले गये है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री दिनेष मीणा पुलिस उप अधीक्षक धरियावद के निर्देषन में श्री कमलचन्द थानाधिकारी पुलिस थाना पारसोला के नेतृत्व में चुनिन्दा पुलिस कर्मियों श्री गजराजसिंह स.उ.नि., हैड कानि. रतनलाल एवं कानिस्टेबल श्री गोविन्दसिंह, पवनकुमार., की टीम द्वारा विषेष प्रयास जारी रखे इसी दौरान दिनांक 130.9.2015 गोपनीय सूचना पर कोटडी से रेबारियों के डेरों से 10 भेडें व 02 ऊट चोरी करने में संदिग्ध श्री प्रभु पिता राईया मीणा आयु 22 वर्ष निवासी मेहन्दी खेडा नाका फला थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ को डिटेन कर गहनता से पुछताछ की आरोपी ने उक्त चोरी की घटना अपने साथी शम्भुलाल पिता नारायण मीणा निवासी हजारीगुडा, श्री पुरिया पिता राईया मीणा निवासी बावडी खेडा व श्री पुरिया पिता गौतमा निवासी मेहन्दी खेडा जिला प्रतापगढ के साथ मिलकर रात्री के समय रेबारियों के डेरों से 10 भेडें व 2 ऊॅट चुराना स्वीकार किया है।
जिस पर आरोपी श्री प्रभु पिता राईया मीणा आयु 22 वर्ष निवासी मेहन्दी खेडा नाका फला थाना देवगढ़ को गिरफ्तार कर आरोपी की सूचना पर चोरी किया गया एक ऊंट मेहन्दी खेडा जंगल से बरामद किया हैं।
प्रकरण में फरार आरोपियों मामले हाजा में अदम गिरफतार आरेापी शम्भुलाल पिता नारायण मीणा निवासी हजारीगुडा, श्री पुरिया पिता राईया मीणा निवासी बावडी खेडा व श्री पुरिया पिता गौतमा निवासी मेहन्दी खेडा को षीघ्र गिरफ्तार कर भेडें व ऊट की बरामदगी की जायेगी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply