• December 23, 2014

चूरू जिले में आरओबी का उद्घाटन – वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री

चूरू जिले में आरओबी का उद्घाटन – वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री

जयपुर –  वन, खान एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवां ने सोमवार को जिले के रतनगढ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन सुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान श्री रिणवां ने गांव लोहा में एक करोड़ की लागत से बनने वाले गौरव पथ का शिलान्यास किया एवं दो करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से लोहा-सांगासर मार्ग पर बनाए गए रेल्वे अंडरब्रिज मय तीन किमी सड़क का लोकार्पण किया।

इस मौके पर श्री रिणवां ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि  आरओबी के निर्माण के आसपास के अनेक गांवों के लोगों को सुविधा होगी तथा उनके समय व धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। प्रदेश का चहुंमुखी विकास ही राज्य सरकार का लक्ष्य है। इस दिशा में व्यापक कदम उठाए गए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई भामाशाह योजना प्रदेशवासियों के जीवन स्तर को उठाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। राज्य सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री रिणवां ने पंचायती राज के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले बजट को गांव के लोगों का बजट बताते हुए कहा कि ग्रामीणों को अपने पैसे से होने वाले काम की गुणवत्ता के प्रति सजग व जिम्मेदार बनना चाहिए।

श्री रिणवां ने ग्रामीण क्षेत्र के अपने भ्रमण के दौरान लोहा के अलावा खोथड़ी, बुधवाली, रूखासर, राजियासर मीठा, राजियासर खारा, रणवां की ढाणी, बामणिया, अणखोल्या, घोटड़ा, बासी अगुणी, भानीसर तेजसिंहोतान, भानीसर हीरावतान आदि गांव व ढाणियों के लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना तथा साथ चल रहे अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा।

इस दौरान उन्होंने गांव बामणियां में श्मसान की चारदीवारी के लिए तीन लाख रुपए देने, रणवां की ढाणी में पानी की टंकी के लिए डेढ़ लाख रुपए देने, रणवा की ढाणी में जोहड़ पायतन के लिए तीन लाख रुपए देने, राजियासर खारा के अनुसूचित जाति मौहल्ले में सिंगल फेज ट्यूबवैल बनाने व प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने, रूखासर में दो लाख 50 हजार की लागत से पानी की टंकी बनाने की घोषणा की।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply