चुनौतीपूर्ण समय में मनोबल को ऊंचा रख संक्रमितों को बेहतर सेवा दें – प्रमुख सचिव गुलशन बामरा

चुनौतीपूर्ण समय में  मनोबल को ऊंचा रख संक्रमितों को बेहतर सेवा दें – प्रमुख सचिव गुलशन बामरा

सीधी ( विजय सिंह )—– प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव वित्त विभाग गुलशन बामरा ने जिले में करोना संक्रमण की भयावह हो रही स्थिति में संक्रमण की रोकथाम तथा उपचार की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। जिला चिकित्सालय सहित कोविड केयर केन्द्र के समीप व्याप्त गंदगी के लिये कहा- पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था में सुधार करें। प्रमुख सचिव ने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर लिये जा रहे सैंपलों का अवलोकन किया तथा संक्रमित मरीजों को प्रदाय की जा रही दवाइयों के विषय में जानकारी प्राप्त की।

प्रमुख सचिव द्वारा फीवर क्लीनिक, जिला कोविड कमाण्ड एवं कण्ट्रोल सेंटर, जिला चिकित्सालय में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड केयर सेन्टर, प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट सेन्टर तथा जिला वैक्सीन कोल्ड चैन रूम का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय में उपचाररत संक्रमितों तथा स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स तथा सपोर्ट स्टॉफ से चर्चा कर उनका मनोबल भी ऊंचा किया।

प्रमुख सचिव श्री बामरा ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण समय है। कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा संक्रामक एवं घातक है। जिसके कारण देश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है तथा इस बार मौतें भी ज्यादा हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह समय मनोबल ऊंचा रख कर संक्रमितों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने के साथ-साथ एक सकारात्मक वातावरण निर्मित करें जिससे वो शीघ्र स्वस्थ हो सकेंगें। प्रमुख सचिव ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का व्यवस्थिति तरीके से उपयोग किया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

इस दौरान कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सीईओ जिला पंचायत आर के शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. डी.के. द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा चिकित्सीय स्टॉफ उपस्थित रहा।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply