चुनाव पूर्व आखिरी जन सुनवाई में 334 आवेदन प्राप्त: 9 हितग्राहियों को 75 हजार की आर्थिक सहायता

चुनाव पूर्व आखिरी जन सुनवाई में 334 आवेदन प्राप्त: 9 हितग्राहियों को 75 हजार की आर्थिक सहायता

सीधी (विजय सिंह) लोकसभा आम चुनाव के पूर्व की अखिरी जन सुनवाई में आज कलेक्टर अभिषेक सिंह के समक्ष दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 334 लोगों ने अपनी समस्यायें सुनाईं।

आवेदन के अनुसार सम्बंधित अधिकारियों को उनके गुणवत्तापूर्ण संतुष्टिकारक निराकरण का निर्देश दिया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आज जनसुनवाई में 09 पीड़ितों को 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता रेडक्रास के माध्यम से प्रदान की गयी।

ग्राम बम्हनी तहसील के कैंसर पीड़ित रामसुमिरन शुक्ल को इलाज हेतु 15 हजार रूपये, गंभीर बीमारी से ग्रसित ग्राम भमरहा(सेमरिया) की द्रोपदी पाण्डेय को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम शिवपुरवा नं.-2 की सावित्री बंसल, ग्राम भेलकी तह-चुरहट की मूक बधिर बच्ची आदिती पटेल, ग्राम देवरी तहसील बहरी की सीता कोरी की मूकबधिर पुत्री तथा ग्राम चरकी रामपुर नैकिन के मानसिक निःशक्त मणिराज बैगा के निःशुल्क इलाज करानें के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पात्रतानुसार निःशक्तता प्रमाण पत्र बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

दिव्यांगों को भरण पोषण में आ रही समस्या से राहत प्रदान करने के लिए ग्राम बिठौली तहसील सिहावल के दीन मोहम्मद को 10 हजार रूपये, ग्राम बहमनी तहसील गोपद बनास की दीपांजुला शुक्ला को 10 हजार रूपये, ग्राम बरिगवां नं.-1 जनपद सीधी के मयनुद्दीन मुसमान को 5 हजार रूपये, ग्राम ममदर रामपुर नैकिन के मोनू तिवारी को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

नगर पालिका सीधी वार्ड नं. 10 की वृद्ध आदिवासी कल्याणी को भरण पोषण हेतु 5 हजार रूपये तथा ग्राम नकझर खुर्द की कल्याणी सविता पाण्डेय को पति की मृत्यु के बाद आ रही समस्या से राहत प्रदान करने 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिन आवेदकों की पेंशन बीपीएल में नाम नहीं होने के कारण कट गयी है उनकी जांच कर पात्रतानुसार बीपीएल में नाम दर्ज कर पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होने पात्र हितग्राहियों कोे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply