• November 20, 2018

चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक डाक मतपत्र का प्रयोग करे-जिला निर्वाचन अधिकारी

चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक डाक मतपत्र का प्रयोग करे-जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ़———- विधानसभा आम चुनाव के तहत चुनाव ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्रा से मतदान कर सकेंगे। इसके लिये मतदान दल प्रशिक्षण स्थल पर मतदान सुविधा केन्द्र भी स्थापित किये जाएंगें।

डाकमत पत्र के लिये गठित दलों एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर की मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा ने कहा कि चुनाव आयोग ने डाक मतपत्रों को गंभीरता से लिया है। उन्हांेने कहा कि डाक मतपत्रा से जुड़े कार्मिक इसे गंभीरता से ले एवं चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक इसका शत प्रतिशत उपयोग करें।

उन्होंने कहा मतगणना तिथि 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे तक प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों को मतगणना में सम्मिलित कर लिया जाएगा और सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की मतगणना होगी। उन्हांेने चुनाव कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियो से कहा कि वे मतदान निष्पक्षता एवं गोपनीयता बरते।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि मतदान दलो में शामिल सभी कार्मिकों, ड्रायवर एवं कंडक्टर से मतदान करने के लिये मतदान सुविधा केन्द्र स्थापित करने, निर्धारित फार्म 12 में चुनाव कार्मिको के आवेदन एवं संबंधित आरओ को डाक मतपत्रा प्रेषित करने आदि की जानकारी दी। प्रारंभ में डाक मतपत्रा प्रकोष्ठ प्रभारी हितेष जोशी ने चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिको को डाक मतपत्रा इश्यू करने, सुविधा केन्द्रों की स्थापना आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर अरनोद उपखण्ड अधिकारी बिन्दूबाला राजावत सहित डाकमत प्रकोष्ठ के कार्मिक मौजूद रहे।

प्रतापगढ़ विधानसभा में दो नाम निर्देशन पत्र खारिज
***************************************

विधानसभा आम चुनाव के तहत प्रतापगढ़ (172) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से सारिका एवं कांग्रेस से रामलाल मीणा का नाम निर्देशन पत्र खारिज हो गये।

प्रतापगढ़ रिटर्निंग आॅफिसर वारसिंह ने बताया कि बसपा से गणेशलाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रामलाल, भाजपा से हेमन्त, भारतीय युवा शक्ति से धर्मचन्द एवं निर्दलीय इंदिरा, जगदीशचन्द्र मीणा, नारायणलाल एवं सुरजमल के नाम निर्देशन पत्रा सही पाये गये ।

धरियावद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा से सभी आठ उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रा सही पाये गये है। रिटर्निंग आॅफिसर धरियावद रामचन्द्र खटीक ने बताया की जांच में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से भगवान लाल, बीटीपी से भैरूलाल, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी लेनिनवादी) (एल) से गौतमलाल मीणा, भाजपा से गौतमलाल, बसपा से केशुलाल, जेएसआर से नगेन्द्र, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नगराज एवं बीवायएस से शंकरलाल के नाम निर्देशन पर जांच मंे सही पाये गये है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply