चुनावी हमला —“राजा, महाराजा और उद्योगपति मुझसे बेहद परेशान हैं—मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

चुनावी हमला —“राजा, महाराजा और उद्योगपति मुझसे बेहद परेशान हैं—मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इंदौर: (जी न्यूज)——- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं पर चुनावी हमला बोला.

आरोप ——–

दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ उन्हें लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिये उनके खिलाफ षड़यंत्रों का जाल बिछा रहे हैं.

शिवराज सत्तारूढ़ भाजपा की “जन आशीर्वाद यात्रा” के तहत जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया गांव में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को “राजा”, प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतरादित्य सिंधिया को “महाराजा” और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को “उद्योगपति” बताया.

मुख्यमंत्री ने कहा, “राजा, महाराजा और उद्योगपति मुझसे बेहद परेशान हैं. उन्हें लग रहा है कि मुझ जैसा किसान का बेटा लगातार 13 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किस तरह आसीन है. उन्हें दिन-रात मैं ही दिखायी देता हूं. ” शिवराज ने कहा, “इन नेताओं को डर है कि कहीं मैं चौथी बार मुख्यमंत्री न बन जाऊं.

इसलिये वे मेरे खिलाफ षड़यंत्रों का जाल बिछा रहे हैं और आये दिन मुझ पर उल्टे-सीधे आरोप लगा रहे हैं. ” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सूबे की मतदाता सूची में गड़बड़ी के कथित तौर पर झूठे आरोप लगाकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. लेकिन शीर्ष अदालत ने कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी.

मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस नेताओं को मुगालता है कि सूबे में सत्ता विरोधी रुझान है. वे इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं. ” शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कानूनी बाधाएं खड़ी कर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जनकल्याण (सम्बल) योजना के क्रियान्वयन को रोकने की कोशिश की और “गरीबों का हक मारने का प्रयास किया. ”

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों से ऐन पहले पेश इस योजना को सत्तारूढ़ भाजपा का बड़ा दांव माना जा रहा है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके के हितग्राहियों के बिजली बिल माफ किये जाते हैं और उन्हें अन्य तरीकों से सरकारी मदद दी जाती है.

शिवराज ने दिग्विजय सिंह की अगुवाई वाले कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल (दिसंबर1993 से दिसंबर 2003) में प्रदेश में सड़कों, बिजली और जलापूर्ति के क्षेत्रों की बदहाली का आरोप लगाते हुए कहा, “दिग्विजय बंटाधार मुख्यमंत्री थे. उन्होंने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया था. ” मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के “गरीबी हटाओ” के मशहूर नारे पर सवाल भी उठाये.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस गरीबी हटाने के नाम पर केवल हवाबाजी करती रही. उसके राज में गरीबों के तन पर केवल लंगोटी रह गयी थी. कांग्रेस को भाजपा से सीखना चाहिये कि गरीबी किस तरह हटायी जाती है. ” इंदौर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र की सड़क को वॉशिंगटन शहर की सड़कों से बेहतर बताने वाले मुख्यमंत्री ने एक नया दावा किया.

उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र की एक सड़क गुणवत्ता के मामले में अमेरिकी सड़कों से कम नहीं है. हालांकि, उन्होंने राज्य के इस ग्रामीण इलाके की संबंधित सड़क का विशिष्ट उल्लेख नहीं किया. शिवराज ने कहा, “कांग्रेस नेता कभी नहीं मानेंगे कि अमेरिकी सड़कों से मध्यप्रदेश की सड़कें बेहतर हैं, क्योंकि उनकी आंखों पर अब तक विदेशी गुलामी का चश्मा चढ़ा है. ” प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवम्बर को मतदान होना है.

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply