चिटफंड कंपनियों में पैसा जमा नहीं करें – कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन

चिटफंड कंपनियों में पैसा जमा नहीं करें – कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन

अम्बिकापुर (छ०गढ) –          कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी तथा कुछ आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की गई। प्रति सोमवार को जिला कार्यालय में होने वाले जनदर्शन के दौरान आज लोगों से विभिन्न प्रकार की मांगों एवं शिकायतों से संबंधित कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए। श्रीमती सैन ने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण कर जिला कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

जनददर्शन के दौरान आज नमनाकला निवासी गोपाल राम ने बताया कि उसके द्वारा रोज वेली नामक संस्था में पैसा जमा कराया गया था, किन्तु अब उसके द्वारा जमा किये गये पैसे का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने संबंधित आवेदन पुलिस अधीक्षक की ओर प्रेषित करते हुए आवेदक को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा पूर्व में भी लोगों को समय-समय पर समझाईश दी जा चुकी है कि चिटफंड कंपनियों में किसी भी तरह का निवेश न करें तथा इस तरह की कोई भी संस्था के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें।

आज जनदर्शन में लखनपुर जनपद अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोसंगा की श्रीमती मानकुवंर ने बताया कि उसके पति राजेश कुजूर मजदूर थे तथा इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु उपरांत ग्राम पंचायत द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया। जिसे श्रम कार्यालय द्वारा मान्य नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री एस.के.सिंह को बुलाकर आवेदन देते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। श्री एस.के.सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में मृत्यु होने पर संबंधित का मृत्यु प्रमाण पत्र जिला अस्पताल द्वारा ही जारी किया जाना था।
सकालो निवासी 70 वर्षीय सूरेवली पति श्री पुरंजन ने अपने आवेदन में बताया है कि विगत 5-6 महीनों से उन्हें वृद्धवस्था पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा है। जिससे उनके जीवनयापन में कठिनाईयां आ रही है। कलेक्टर ने पंचायत एवं समाज कल्याण अधिकारी को बुलाकर प्रकरण की शीघ्र जॉंच कर संबंधितों को नियमानुसार पेंशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। पोड़ीखुर्द निवासी बुजुर्ग घूरनसाय, सीताराम, अतवारो, सुखमनिया एवं ननकी ने बताया कि पहले उन्हें बैंक में तीन सौ रूपये मासिक पेंशन प्राप्त होता था, किन्तु वर्तमान में पंचायत सचिव द्वारा उन्हें घर पर दो सौ रूपये ही दिये जाते है।
सीतापुर जनपद अन्तर्गत आरा ग्राम की प्रियंका एक्का ने बताया कि उसके पिता श्री साधराम एक्का को रायपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है तथा संजीवनी कोष से उन्हें सहायता राशि प्राप्त हुई है, किन्तु संबंधित चिकित्सालय द्वारा उसके पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। संबंधित चिकित्सालय के अधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि मरीज की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाना उचित नहीं है। मैनपाट विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक शाला बिलाईढोढ़ी के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री नाथूराम ने अपने आवेदन में बताया है कि उसे फरवरी 2014 का पुनर्नियुक्ति तथा जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2013 का डीए एरियर आज पर्यन्त प्राप्त नहीं हुआ है। उदयपुर विकासखण्ड के कन्या पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया के भृत्य अतिबल ने बताया कि उसे मई एवं जून 2015 का वेतन आज पर्यन्त प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply