चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश :- कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन

चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश :- कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन

कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज जनदर्शनमें टीसा एग्रो प्रोजेक्ट इडिण्या लिमिटेड, थाना स्टेशन रोड, बेलघरिया, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पर इस कंपनी के अभिकर्ताओं- रामकली सोनी, शीतल गुप्ता, साधना जायसवाल, नीतू साहू, राजकुमार गुप्ता एवं पप्पू जायसवाल को जमाकर्ताओं के साथ थाने में जाकर कपंनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने संबंधितों से कहा कि किसी भी कंपनी में पैसा जमा करने से पूर्व उसकी पूरी पड़ताल कर लेनी चाहिए, किन्तु अधिक ब्याज और कमीशन के लालच में लोगों द्वारा बिना सोचे-समझे अपनी गाढी कमाई का पैसा ऐसी चिटफंड कंपनियों में जमा कर दिया जाता है। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। कलेक्टर ने लोगों से इस तरह के झासे में नहीं आने का आग्रह किया है।

इस कंपनी के संबंध में अभिकर्ताओं- रामकली सोनी, शीतल गुप्ता, साधना जायसवाल, नीतू साहू, राजकुमार गुप्ता एवं पप्पू जायसवाल ने बताया है कि इस कंपनी में स्थानीय लगभग 344 नागरिकों के द्वारा 56 लाख 17 हजार की राशि जमा करायी गयी है। जिसके वापसी की कोई सम्भावनाएं नजर नहीं आ रही है।

कलेक्टर को दिया धन्यवाद
जनदर्शन के दौरान आज लखनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत गुमगराकला निवासी राजकुमारी, तपेश्वरी एवं मुटयारी ने बताया कि उनके द्वारा एडीईओ अनिल चन्द्राकर के विरूद्ध शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की गई। उन्हें संबंधित के द्वारा पूरी राशि वापस प्राप्त हो गई है। इस बाबत उन्होंने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। इन महिलाओं ने कलेक्टर को अपने ग्राम में स्वच्छता के लिए बनाये जा रहे शौचालय के लिए गांव वालो को समझाईश देने आमंत्रित किया है।

महिलाओं ने बताया कि उनके समझाने पर ग्रामवासी पूरी बात नहीं समझ रहे है। कलेक्टर ने कहा कि स्व सहायता समूह के माध्यम से सभी सदस्य अपने घरों में शौचालय का निर्माण स्वयं कर लें तथा निर्माण पूर्ण होने की सूचना एवं सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उन्हें 12 हजार रूपये प्रति शौचालय के मान से राशि दी जायेगी।

गांधीनगर निवासी श्रीमती कंचनलता कुजूर ने अपने आवेदन में बताया है कि उसके स्वामित्व की भूमि पर श्रीमती शकुंतला देवी एवं अनिल सिंह तोमर द्वारा आनन-फानन में घर बनवाया जा रहा है। तहसीलदार, भू-अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के दल द्वारा उनके भूमि का सीमांकन किया गया था, जिसे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया है।

कलेक्टर ने आवेदक को बताया कि एसडीएम के निर्णय से सहमत नहीं होने पर अपील की जा सकती है। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री एन.एन.एक्का को नियमानुसार निर्माण कार्य में ‘‘स्टे’’ कराने के निर्देश दिये है। नवागढ़ निवासी श्रीमती भूनी विश्वकर्मा ने शिवप्रसाद विश्वकर्मा द्वारा उसकी भूमि पर धोखे से काबिज होने के संबंध में शिकायत करते हुए संबंधित को दण्डित करने का आग्रह किया गया है।

बतौली विकासखण्ड के बिलासपुर ग्रामवासियों ने रहवासी क्षेत्र में गुड़ फैक्ट्री लगाये जाने का विरोध करते हुए फैक्ट्री के स्थापना को रोकने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया है। मानिकप्रकाशपुर निवासी बसंतलाल तिर्की द्वारा सीटी बस क्रमांक सीजी 15 एबी 454 को निर्धारित मार्ग में चलाने संबंधी आवेदन किया है।

सीतापुर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत केरजू, सूर, पेटला, रजौटी एवं देवगढ़ के सरंपच द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त होने में विलंब संबंधी आवेदन प्रस्तुत करते हुए शीघ्र भुगतान कराये जाने का आग्रह किया गया है। कलेक्टर ने संबंधितों को शौचालय निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने कहा है।

प्रति सोमवार को जिला कार्यालय में होने वाले जनदर्शन के दौरान आज लोगों से विभिन्न प्रकार की मांगों एवं शिकायतों से संबंधित कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए। श्रीमती सैन ने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण कर जिला कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply