• November 5, 2015

चिकित्सा मंत्री ने किया सामुदायिक धर्मशाला का लोकार्पण

चिकित्सा मंत्री ने किया सामुदायिक धर्मशाला का लोकार्पण

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने बुधवार को अलवर जिले के खैरथल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर मे 50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक धर्मशाला का लोकार्पण कर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग आमजन से सीधा जुड़ा हुआ है, राज्य सरकार नर में नारायण देखती है। इस लिए राज्य सरकार भामाशाह स्वास्थ्य योजना आगामी दिसम्बर माह में लागू कर योजना से राज्य की 67 प्रतिशत आबादी को जोड कर सामान्य बीमारी के ईलाज के लिए 30 हजार और गम्भीर बीमारी के लिए 3 लाख रूपये तक की सहायता राशि उपलब्ध करायेगी जिसके माध्यम से रोगी निजी चिकित्सालयों में भी अपना ईलाज करा सकेगेंं। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार दिसम्बर से मार्च माह तक आरोग्य राजस्थान अभियान चलाकर स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य संबंधी फार्म भरायेगी तथा प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच कर ईलाज कराकर उनका डाटा बेस तैयार कराया जायेगा।
श्री राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए 2040 नये चिकित्सक पद स्थापित किये है जिसमें अलवर में 57 चिकित्सक नियुक्त किये गये है जिनमें से 37 चिकित्सकों नेे कार्यभार ग्रहण कर लिया है तथा शेष भी शीघ्र ही कार्य ग्रहण करेगें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नवनिर्मित सामुदायिक धर्मशाला में आगामी 15 दिवस में फर्नीचर सहित समस्त सुविधाएं सुनिश्चित करे। उन्होनें विधायक श्री रामहेत यादव की मांग पर खैरथल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक सप्ताह में 2 चिकित्सक, 2 एएनएम, एक लैब टेक्निशियन लगवाने की घोषणा करते हुए कहा कि खैरथल कस्बे में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए 31 करोड रूपये के प्रस्ताव बने है उन्हें स्वीकृति हेतु एनसीआर दिल्ली में शीघ्र भिजवायें जायेगे तथा किशनगढबास-खैरथल मार्ग पर जो टोल नाका लगा हुआ है उसे हटवाने की कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भडाना, विधायक श्री धर्मपाल चौधरी एवं श्री रामहेत यादव, उप जिला प्रमुख श्री रमन गुलाटी, पं. जले सिंह सहित अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके पश्चात चिकित्सा मंत्री श्री राठौड ने लिसाना गावं पहुंचकर स्वं0 ठाकुर कर्णसिंह चौहान की मूर्ति का अनावरण भी किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply