- March 19, 2019
चालक नरेश की होली
झुंझुनूं—-खेतड़ी कॉपर से बीकानेर के बीच चलने वाली लोक परिवहन की एक बस चालक घरड़ाना निवासी नरेश औरतों के प्रति लोगों के मन में सम्मान जगाने के लिए होली से दो दिन पहले एक दिन के लिए औरत के वेश में बस चलाते हैं।
नरेश ने पिछले साल से ही ऐसा करना शुरू किया है। सोमवार को खेतड़ी कॉपर से रवाना होकर झुंझुनूं के मंडावा मोड़ सर्किल पर कुछ देर के लिए रुके तो वहां लोग उन्हें कौतूहल से देखने लगे।
करीब एक साल पहले मारवाड़ में भी ऐसा मामला सामने आया था। जब मारवाड़ी ड्रेस में घूंघट निकाल कर एक महिला बस चलाते हुए नजर आ रही है। यह महिला बड़ी तेजी के साथ बस को भगा रही है। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
कुचामन सिटी निवासी सांवरलाल मकराना-बिदासर के बीच एक निजी बस का चालक है। वह इस रूट पर रोज बस लेकर चलता है। होली के मौके पर उसे अपनी सवारियों के साथ मजाक करने की सूझी और उसने अपना रूप बदल लिया था।