- November 29, 2014
चार कनिष्ठ अभियंता निलम्बित-मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी
जयपुर – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने गुरुवार को चार कनिष्ठ अभियंताओं को विभागीय आदेशों की अवहेलना करने के कारण निलम्बित कर इनके विरूद्घ सीसीए नियम 16 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश किए।
जलदाय विभाग में कनिष्ठ अभियन्ताओं की कमी से बाधित हो रही विभिन्न पेयजल योजनाओं एवं पेयजल आपूर्ति की अव्यवस्था को देखते हुए वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर अन्य विभागों में पदस्थापित कनिष्ठ अभियन्ताओं की प्रतिनियुक्ति निरस्त करते हुए मूल विभाग में कार्यग्रहण करने के आदेश जारी किए । श्री राकेश उपाध्याय (प्रतिनियुक्ति विभागऌ-नगर निगम जयपुर), श्री दिनेश व्यास (प्रति. विभागऌ-जोधपुर विकास प्राधिकरण जोधपुर), श्री भंवरलाल (प्रतिनियुक्ति विभागऌ-ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग) एवं श्री महेश चन्द मीणा (प्रतिनियुक्ति विभागऌ-जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर)े कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा आदेशों की पालना 29 अक्टूबर, 2014 तक नहीं किये जाने पर सीसीए नियम 16 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी भी दी गयी।
इस पर उक्त चारों कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा किसी प्रकार की सूचना एवं उपस्थिति उक्त कार्यालय में नहीं दिये जाने व आदेशों की अवहेलना करने एवं अनुशासनहीनता को देखते हुए श्रीमती माहेश्वरी ने उक्त अभियन्ताओं को निलम्बित करते हुए उनके विरूद्घ सीसीए नियम 16 के तहत कार्यवाही के आदेश किए।