• March 12, 2022

चारों खाने चित्त कांग्रेस वर्किंग कमिटी घमर्थन मेँ व्यस्त

चारों खाने चित्त  कांग्रेस वर्किंग कमिटी  घमर्थन मेँ व्यस्त

नई दिल्लीः——– यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में चारों खाने चित्त होने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक रविवार को होगी. यह पार्टी की नीतियां तय करने वाली सर्वोच्च समिति है. करारी चुनावी हार के बाद पार्टी में उठ रहे असंतोष के सुरों के बीच यह बैठक हो रही है.

चुनाव नतीजों के तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि सोनिया गांधी बहुत जल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाएंगी, जिसमें पांचों राज्यों में हुई पार्टी की हार पर व्यापक मंथन किया जाएगा.

रविवार को शाम 4 बजे दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. इस कार्यसमिति में कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा कांग्रेस संसदीय दल के नेता और 23 अन्य सदस्य हैं. CWC की आखिरी बैठक अक्टूबर 2021 में हुई थी.

जी-23 में शामिल नेता लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन की मांग करते रहे हैं. अगस्त 2020 में इन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बारे में पत्र भी लिखा था.

चुनावी हार के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कहा था कि निराशाजनक नतीजों के बाद पार्टी में बदलाव के मुद्दे को अब और टाला नहीं जा सकता है.

कांग्रेस अगर अपनी किस्मत बदलना चाहती है तो पार्टी में बदलाव करना होगा. जी-23 के नेताओं की एक बैठक शुक्रवार रात को गुलाम नबी आजाद के घर पर हुई. इसमें कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए. बाकी कई नेताओं ने वर्चुअली बैठक में हिस्सा लिया.

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply