चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजना

चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजना

वित्त मंत्रालय ————केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली ने वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश करते हुए आज संसद में कहा कि औद्योगिक मूल्‍यवंर्द्धन हेतु कौशल उन्‍न्‍यन कार्यक्रम ‘स्‍ट्राइव’ के अगले चरण पर आगामी वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में 2200 करोड़ रु. खर्च किए जाने का प्रस्‍ताव है।

उन्‍होंने कहा कि ‘स्‍ट्राइव’ कार्यक्रम के तहत व्‍यावसायिक प्रशिक्षण की गुणवत्‍ता एवं बाजार में इसकी प्रासंगिकता बढाने तथा औद्योगिक क्‍लस्‍टर के जरिए प्रशिक्षु पाठ्यक्रमों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजना शुरू करने का भी प्रस्‍ताव है। यह योजना वस्‍त्र उद्योग में रोजगार सृजन के लिए पहले से जारी विशेष योजना के तर्ज पर होगी।

श्री अरुण जेटली ने कहा कि राज्‍यों की सहभागिता से पांच विशेष पर्यटन क्षेत्र स्‍थापित करना प्रस्‍तावित हैं। इन केन्‍द्रों की स्‍थापना का प्रस्‍ताव इसलिए रखा गया है क्‍योंकि पर्यटन रोजगार सृजन का एक बड़ा क्षेत्र है तथा यह अर्थव्‍यवस्‍था को कई प्रकार से प्रभावित करता है। वित्‍त मंत्री ने दुनियाभर में अतुल्‍य भारत 2.0 अभियान चलाए जाने की घोषणा भी की।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply