• September 10, 2018

चतुर्थ राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

चतुर्थ राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

प्रतापगढ——जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी नन्दलाल मीणा ने छात्रा-छात्राओं से कहा कि वे अध्ययन के साथ-साथ खेल गतिविधियो में भाग ले और खेलकूद में आगे बढ़कर जनजाति क्षेत्रा का नाम रोशन करें।

जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी खेल छात्रावास प्रतापगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय चतुर्थ राज्य स्तरीय जनजाति छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्राी के नेतृत्व में जनजाति बालक-बालिकाओ के सर्वागीण विकास के लिए अनेको कदम उठाये है। उन्होंने कहा कि जब जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग बनाया गया था, तब से लेकर क्षेत्रा के विकास, बालक-बालिकाओ के अध्ययन और खेलो के लिए कई सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। उन्हांेने कहा कि सभी को पढ़ लिखकर आगे बढ़ना होगा तब ही क्षेत्रा में परिवर्तन लाया जा सकता है।

श्री मीणा ने कहा कि जनजाति क्षेत्रा के कई खिलाड़ियो ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस क्षेत्रा का नाम रोशन किया है। उन्हांेने अच्छे खिलाड़ियो से प्रेरणा लेकर पढ़ाई के साथ आगे बढ़ने का आह्वान भी किया।

समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी धनसिंह रावत ने श्री नन्दलाल मीणा द्वारा क्षेत्रा के विकास के लिए किए गए प्रयासो की सराहना की और कहा कि जनजाति क्षेत्रा में शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्रा में खिलाड़ियो को अच्छी सुविधाएं मिलने लगी है। उन्हांेने खिलाड़ियो से आह्वान किया की वे अवसर का पूरा लाभ उठाये और अपने कौशल का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करें। समारोह में पूर्व मंत्राी जीतमल खांट, धरियावद विधायक गौतमलाल मीणा, जिला प्रमुख सारिका मीणा आदि ने भी संबोधित किया।

प्रारंभ में जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने मुख्य अतिथि का साफा एवं माल्र्यापण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जनजाति क्षेत्रा के अलावा माडा क्षेत्रा के खिलाड़ी भी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से छिपी खेल प्रतिभाओ को आगे लाने के अवसर मिलते है। उन्होंने व्यवस्थापको एवं रैफरी से कहा कि वे खेल भावनाओ के अनुसार प्रतियोगिता समपन्न कराएं और खिलाड़ियो की किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

तीन दिवसीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सलुम्बर विधायक अमृतलाल, प्रधान प्रतापगढ़ कारीबाई, प्रधान अरनोद सुमन मीणा, प्रधान धरियावद रूपलाल मीणा, बांसवाड़ा प्रधान, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, जिला परिषद सदस्य हेमन्त मीणा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं विभिन्न जिलो से आये खिलाड़ी मौजूद रहे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जनजाति परियोजना अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने आभार प्रदर्शित किया। मंच का संचालन सुरेन्द्र सुमन व जगदीश सालवी ने किया।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply