- May 22, 2017
घरों की दीवारों पर महापुरूषों के चित्र से राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा होता है
बहादुरगढ़—————–हरियाणा सरकार के कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देशभक्ति, संघर्ष, वीरता और त्याग की भावना महापुरूषों के जीवन से मिलती है, ऐसे में उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए हम राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेवारी सही ढंग से निभा सकते हैं। कृषि मंत्री रविवार को शहर के रेलवे रोड स्थित अग्रसेन धर्मशाला परिसर में राजपूत सभा की ओर से आयोजित महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
मुख्यातिथि ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और वीर योद्धाओं को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। महोत्सव में मुख्यातिथि धनखड़ के साथ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, महासचिव उमेद सिंह करीरी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष उमेद सिंह भाटी, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, दिव्यांग जन आयोग के आयुक्त दिनेश शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद् चेयरमैन परमजीत सौलधा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और महाराणा प्रताप के दिखाए मार्ग पर आगे बढऩे के लिए समाज को प्रेरित किया।
समारोह में मुख्यातिथि कृषि मंत्री धनखड़ ने कहा कि राष्ट्र के लिए समर्पण करने वालों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें देशभक्ति के संस्कार व सीख ऐसे महापुरूषों से ही मिलती है जिनके त्याग व संघर्ष के बलबूते आज हम विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की वीर गाथाएं और उनका हल्दी घाटी में किया संघर्ष आज की युवा पीढ़ी को सार्थक संदेश देता है।
उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का जिक्र करते हुए उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया कि तूमनें दिया देश को जीवन, ये देश तूम्हें क्या देगा। अपनी आंच तेज करने को ये नाम तुम्हारा लेगा। आज यही कारण है कि देश प्रेम की भावना जन-जन के बीच उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढऩे की सीख देती है। हजारों वर्षों तक हमारे बीच महान विभुतियां पथ प्रदर्शक के रूप में रहेंगी और निरंतर हमारे पथ को अलौकिक करेंगी। उन्होंने राजपूत सभा को एच्छिक कोष से 11 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में राजपूत सभा बहादुरगढ़ के प्रधान धर्मपाल परमार ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का पगड़ी बांधकर सम्मान किया। उन्होंने सभा की ओर से मुख्यातिथि को तलवार भेंटकर अभिनंदन भी किया। कार्यक्रम में मंच संचालन दिनेश शेखावत ने किया। इस मौके पर राजऋषि मुकुंद, ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, सतबीर सिंह चौहान, विजय शेखावत, सुरेंद्र चौहान, मनीष बंसल, संदीप चौहान, मलखान सिंह भाटी, राज सिंह राठौर, बद्री सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।