• April 18, 2018

ग्राम स्वराज अभियान : पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गांवों में सफाई — विधायक कौशिक

ग्राम स्वराज अभियान : पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गांवों में  सफाई — विधायक कौशिक

बहादुरगढ़———- केंद्र सरकार की ओर से देश भर के गांवों में शुरू किए गए ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार का दिन स्वच्छ भारत पर्व के रूप में मनाया गया। उपमंडल के गांव बालौर में स्वच्छ भारत पर्व में ग्राम स्वच्छता अभियान का शुभारंभ विधायक नरेश कौशिक ने एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास के साथ किया।
1
गांव की सड़कों व गलियों में स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विधायक नरेश कौशिक ने स्वयं संबंधित अधिकारियों व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सफाई कार्य में सहभागिता निभाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।

विधायक नरेश कौशिक ने ग्राम स्वराज अभियान की श्रंखला में आयोजित ग्राम स्वच्छता अभियान को देश के सौंदर्यकरण में उठाया गया अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे यह अभियान महज सरकारी व प्रशासनिक तंत्र से ही फलीभूत नहीं हो सकते, इसमें आमजन की सहभागिता बेहद जरूरी है। ऐसे में इस प्रकार के पुनीत अभियान हमारे लिए आदर्श हैं और सीख देते हैं कि किस प्रकार हम अपने आस पास के वातावरण को साफ रखते हुए क्षेत्र के सौंदर्यकरण के साथ ही स्वास्थ्य सुधार में भी अपनी जिम्मेवारी निभा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम सभा के आयोजन में ग्रामीणों को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सरीखी गतिविधियों से भी अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए विधायक कौशिक ने केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए अभियान के बारे में बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर से यह अभियान ग्रामीण विकास का उद्देश्य सामने रखते हुए शुरू हुआ है।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत देश भर के गांवों में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं जैसे उजाला योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इन्द्रधनुष शामिल हैं, के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाना है।

अभियान का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भावना को उत्साहित करना, चल रहे प्रोग्रामों पर सुझाव लेना, नई पहल कदमियों में पात्रता बढ़ाना, किसानों की आमदनी दोगुनी करना, रोज़ी-रोटी के मौके बढ़ाना, स्वच्छता अभियान पर जोर देना और पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करना है।

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत स्वच्छता भारत पर्व आज पूरे देश में मनाया जा रहा है और उज्ज्वला दिवस 20 अप्रैल को, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को, ग्राम स्वराज दिवस 28 अप्रैल को, आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल को, किसान कल्याण दिवस 2 मई को और आजीविका दिवस 5 मई को देश भर में मनाए जाएंगे।

सडीएम जगनिवास ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से क्रियांवित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के विकास में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी है सिे वे सुदृढ़ ढंग से निभाएं।

उन्होंने बताया कि झज्जर जिले में ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन कर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है।

इस मौके पर गांव बालौर के सरपंच सतबीर, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply