• May 5, 2018

ग्राम स्वराज अभियान : नारी में शक्ति सारी-क्यों कहें नारी को बेचारी : सोनल गोयल

ग्राम स्वराज अभियान : नारी में शक्ति सारी-क्यों कहें नारी को बेचारी : सोनल गोयल

झज्जर— उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत भारत सरकार की सात फ्लैगशिप योजनाओं को एक-एक दिन समर्पित किया गया। अभियान के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में इन योजनाओं को लाभपात्रों तक पहुंचाया गया।
1
उन्होंने लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में ग्राम स्वराज अभियान के अंतिम दिन आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि जिला में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य आजीविका मिशन के तहत हम झज्जर जिला में अपने लक्ष्य तक पहुंचे है। इस कार्यक्रम के तहत महिला का आर्थिक स्वावलंबन भी हुआ है।

उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नारी में शक्ति सारी-क्यों कहें नारी को बेचारी सृष्टि की रचना से लेकर इंसान के पालन-पोषण से व्यक्तित्व निर्माण में नारी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। स्वयं सहायता समूह के गठन का भी यहीं उद्देश्य है कि महिलाओं की प्रतिभा को आगे लाना।

उन्होंने कहा कि “उमंग एक पहल” कार्यक्रम के जरिए महिला स्वयं सहायता समूह मातनहेल की ओर से तैयार सेनेटरी नेपकिन भी जिला के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं को नि:शुल्क वितरित किए जा रहे है।

उपायुक्त ने कहा कि लैंगिक असमानता को रोकने के लिए बेटी का जन्मदिन मनाना, जन्म पर थाली बजाना, कुंआ पूजन आदि प्रथाओं को लोकप्रिय बनाना होगा। उन्होंने कहा कि लैंगिक असमानता को रोकने के लिए यूनिसेफ की सहायता से जागृति प्रोजेक्ट आरंभ किया है।

उन्होंने अप्रैल माह के दौरान लिंगानुपात दर का 982 पर पहुंचने की जानकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्वयं सेविकाओं को दी। झज्जर जिला में दर्ज की गई इस उपलब्धि का सभी स्वयं सेविकाओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

उपायुक्त ने बताया कि झज्जर जिला की बेटी मानुषी छिल्लर, मनु भाकर तथा सुनील डबास ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपने अभिभावकों सहित दुनिया में देश का नाम किया है। ऐसे में बेटियों को पालने व आगे बढ़ाने के लिए अवसरों की कमी न रहने दें।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत महिला स्वयंसेवकों को वाहनों की चाबी सौंपी तथा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

महिला स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि महिलाओं को ऋण भी वितरित किए तथा सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के उप सचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान का लक्ष्य सरकार की योजनाओं का जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाना रहा है। वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय से आए रोहताश भानकर ने भी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने अतिथिगण का स्वागत किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधि महिलाओं की उपस्थित सराहनीय रही। लीड बैंक मैनेजर प्रेम सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक योगेश पाराशर, मुंतजिर आलम, टेकचंद, नरेश कुमार ट्रेनर, संदीप बोडिय़ा, स्वच्छता समन्वयक मीनू तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से कविता भदाना, राजेश कोट, सुशीला कोट, गोमती नूना माजरा, सुदेश आसंडा, अनीता जहांगीरपुर आदि उपस्थित रहे।

** पार्क एवं व्यायामशाला ——–बेरी — एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा कि पार्क एवं व्यायामशाला का उपयोग ग्रामीणों को अपनी दिनचर्या में अवश्य करना चाहिए। शारीरिक व मानसिक विकास के लिहाज से हरियाणा सरकार की यह पहल बेहद उपयोगी है।

उन्होंने शनिवार को गांव गोधड़ी में पार्क एवं व्यायामशाला के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। गोधड़ी में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस उपलब्धि के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ तथा जिला प्रशासन का इस बड़ी उपलब्धि के लिए आभार जताया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवा पीढ़ी को व्यायाम करने के लिए बड़ा उपहार प्रदान किया है। ऐसे में इस स्थान का भरपूर लाभ उठाए। बुजुर्गों को भी सैर के लिए पार्क एवं व्यायामशाला अच्छा विकल्प मिला है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि गांव में एक स्थान पर एकत्रित होकर योग व अन्य अभ्यास करने में व्यायामशाला का अच्छा उपयोग होगा।

हाल में आयोजित कॉम्नवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाडिय़ों ने दुनिया में अपना दम-खम दिखाया। भारत से गए खिलाडिय़ों के दल में मेडल लाने वालों में हरियाणा की अन्य राज्यों की तुलना में बड़ी हिस्सेदारी थी। हरियाणा की नवोदित प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में व्यायामशालाएं बेहतरीन मंच होगा।

अश्विनी कुमार ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए भारत सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम भी चलाया है। झज्जर जिला की बेटी मनु भाकर ने निशानेबाजी के खेल में अपनी प्रतिभा का दुनिया भर में प्रदर्शन किया। यह व्यायामशालाएंं बेटियों में छिपी प्रतिभा को आगे लाने का भी एक सशक्त माध्यम बनेंगी।

ग्रामीणों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम बेरी का फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बेरी के नायब तहसीलदार रमेश कुमार, सुरेश राठी जेई पंचायती राज, कपिल शर्मा पटवारी, शक्ति सिंह ग्राम सचिव, पीटीआई कृष्ण चंद व सरपंच मंजीत सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply