‘ग्राम कोटा‘ के प्रथम दिन (24 मई को) दो सेमीनार

‘ग्राम कोटा‘ के प्रथम दिन (24 मई को) दो सेमीनार

जयपुर———– आगामी ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) कोटा में अनेक सेमीनार आयोजित किए जाएंगे। उद्यानिकी निदेशक, श्री विजयपाल सिंह ने बताया कि सेमीनार ‘हार्नेसिंग एग्रीकल्चर अबन्डंस ऑफ कोटा रीजनः कल्टीवेटिंग अपॉच्र्युनिटीज थ्रू डायवर्सिफिकेशन एंड इनोवेशन‘ विषय पर आधारित होंगे। 1

श्री सिह ने बताया कि ‘ग्राम कोटा‘ के प्रथम दिन (24 मई को) दो सेमीनार आयोजित किये जायेंगे। पहला सेमीनार ‘कल्टिवेटिंग अपॉच्र्युनिटीज थ्रू 4 डब्ल्यूज ऑफ कोटा एग्रीकल्चर (वाटरहाउस, वाटर अवेबिलिटी, वुमन एम्पावरमेंट, वर्कफोर्स डेवलपमेंट) विषय पर होगा।

वर्ल्ड बैंक के वरिष्ठ कृषि अर्थशास्त्री, श्री एडवर्ड डब्ल्यू ब्रेसंयान बताएंगे कि कोटा में कृषि क्षेत्र की कायापलट करने के लिए इन 4 डब्ल्यूज को किस प्रकार उपयोग में लिया जाए। इस सैशन को जल संसाधन मंत्री, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, कमांड एरिया डवलपमेंट एंड वाटर यूटिलाइजेशन, डॉ. राम प्रताप भी संबोधित करेंगे।

एग्रीकल्चर अबन्डंस ऑफ कोटाः स्ट्रेंथ्स एंड प्रोस्पेक्टस‘ विषय पर सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें कोटा सम्भाग की कृषि शक्तियों जैसे सोयाबीन, सरसों, सिट्रस फ्रूट्स, बीजीय मसालों के साथ-साथ अर्ध शुष्क ऊष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के लिए उपलब्ध तकनीकों पर चर्चा होगी। इस सत्र को अन्य वक्ताओं के साथ कृषि मंत्री, श्री प्रभु लाल सैनी भी संबोधित करेंगे।

दूसरे दिन (25 मई को) तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रथम सेमीनार ’एग्रीकल्चर अबन्डंस ऑफ कोटाः इमर्जिंग अपॉच्र्युनिटीज‘ विषय पर आयोजित किया जाएगा। इसमें कलौंजी बीज (बीज मसाला), अश्वगंधा एवं सफेद मूसली (औषधीय फसलें), दलहन, उद्यानिकी फसलें, जौ एवं कृषि वानिकी जैसे विकास के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी। इस सत्र को सहकारिता एवं गोपालन मंत्री, श्री अजय सिंह किलक भी संबोधित करेंगे।

दूसरे सत्र ‘टर्निंग इनोवेशन टू कॉम्पिटिटिव एडवांटेज इन एग्रीकल्चर‘ में कृषि में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ के लिए डिजिटाइजेशन, वाटर यूज एफिशिएंसी, जैविक कृषि, मृदा स्वास्थ्य जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस सत्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री, श्री बाबूलाल वर्मा द्वारा भी संबोधित किया जायेगा।

‘सस्टेनेबल इनोवेशंस फॉर इंटेंसिव एनिमल हस्बेंडरी‘ विषय पर एक अन्य सेमीनार होगा। इसमें डेयरी, मछली पालन एवं मधुमक्खी पालन पर आधारित प्रजेंटेशन दिए जाएंगे। इसे ऊर्जा विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग एवं विधि परामर्शी कार्यालय के राज्य मंत्री, श्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा भी संबोधित किया जाएगा।

ग्राम कोटा के अंतिम दिन (26 मई को) ‘प्रमोटिंग एग्री टूरिज्म इन कोटा रीजन‘ विषय पर सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्री, श्री यूनुस खान पर्यटन विशेषज्ञों के साथ-साथ उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

’ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2017, कोटा’ (ग्राम) ‘ग्राम कोटा‘ का आयोजन राजस्थान के कोटा में आरएसी ग्राउंड में 24 मई से 26 मई 2017 तक आयोजित किया जाएगा। यह राजस्थान सरकार तथा फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

गत वर्ष जयपुर में आयोजित ‘ग्राम 2016‘ की उपलब्धियों को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा ‘ग्राम कोटा‘ का आयोजन किया जा रहा है। ‘ग्राम कोटा‘ के आयोजन के प्रमुख उद्देश्यों में कोटा संभाग के किसानों को कृषि क्षेत्र में उपलब्ध सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों से अवगत कराना और कोटा के कृषि विकास को गुणात्मक रूप से अगले स्तर पर ले जाना है।

इस आयोजन के दौरान कृषि क्षेत्र के सभी हितधारक – जिनमें कोटा एवं आसपास के किसान, शिक्षाविद, प्रौद्योगिकीविद, कृषि व्यवसाय कंपनियां और नीति निर्माता शामिल हैं, एक मंच पर एकत्रित होंगे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply