- June 29, 2018
ग्राम्य विकास योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री
जयपुर——- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा गांव, ग्रामीण एवं किसान के कल्याणार्थ महत्ती योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, आवश्यकता है ग्रामीणजन जागरूक एवं संगठित होकर अधिकाधिक लाभ उठावें।
श्री राठौड़ शुक्रवार को चूरू जिले के गांव दूदवामीठा में 104.63 लाख की लागत से दूदवाखारा से सरदारशहर रोड़ एवं गांव खारिया में 127 लाख की लागत से बनने वाली खारिया से बीनासर तक रोड़ का शिलान्यास कर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने दूदवामीठा में ग्रामीणों से कहा कि गत चार वर्षो में गांव में 34 विकास कार्य पूर्ण कर ग्रामीणों को पेयजल, विधुत, शिक्षा, सड़क, खुर्रा निर्माण की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई गई है।
पंचायती राज मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक कार्ड योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से अधिकाधिक लाभ उठावें। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर दूदवामीठा गांव को रामपुरा विधुत फीडर से शीघ्र जोड़ने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव के सर्वांगिण विकास के लिए ग्रामीणजन समन्वित एवं सार्थक प्रयास करें।
ग्रामीण विकास मंत्री ने गांव खारिया में कहा कि किसान हितैषी राज्य सरकार ने प्रदेश में 28 लाख 65 हजार किसानों का 8 हजार 500 करोड़ रूपये का ऋण माफ कर राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि चूरू ब्लॉक में छोटे-बड़े काश्तकारों को बकाया फसल मुआवजा शीघ्र मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित राजस्व शिविरों में मौके पर ही ग्रामीणों को भूमि पट्टे वितरित कर लाभान्वित किया गया है।
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गत चार वर्षो में राज्य सरकार ने गांव खारिया में 13 विकास कार्य घर-घर पेयजल कनेक्शन, खारिया से श्यामपुरा तक ग्रेवल सड़क निर्माण, विद्यालय में तीन कमरे, 7 खुर्रा निर्माण सहित ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए महत्ती विकास कार्य पूर्ण किये है।
समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा गांव व ग्रामीणों के विकास के लिए महत्ती जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, ग्रामीणजन जागरुक होकर अधिकाधिक लाभ उठावें। विक्रमसिंह कोटवाद ने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव के विकास में एकजुटता दर्शाएं।
इस अवसर पर संबधित अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।