- November 23, 2015
ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता – गृह मंत्री
जयपुर – गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा है कि ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता में शुमार है और इस दिशा में प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
गृह मंत्री रविवार को उदयपुर जिले की मावली तहसील की विजनवास ग्राम पंचायत के नरदासिया गांव में 59वीं चार दिवसीय प्राथमिक विद्यालयी जिलास्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने खिलाडिय़ों की आवभगत एवं प्रबन्धन के लिए ग्रामीणों की सराहना की। गृह मंत्री ने देलवाड़ा से नरदासिया तक मिसिंग लिंक की चर्चा करते हुए इस काम को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने सांसद से गांव के जरूरी विकास के लिए पांच लाख रुपए प्रदान करने को कहा।
कटारिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उदयसागर का पानी बागोलिया बांध में पहुंचाने का काम किया जाएगा और यह व्यवस्था की जाएगी कि इससे मावली क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो जाए। उन्होंने इसके लिए पहले चरण में कच्ची नहर की खुदाई का सुझाव दिया।
गृह मंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया और ग्रामीणों से बीमा योजना से जुडऩे का आह्वान किया । उन्होंने तहसील स्तर पर 6-6 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडल स्कूलों के निर्माण, पचास हजार शिक्षकों की भर्ती के प्रयास, शिक्षकों के लिए स्थानान्तरण नीति बनाने, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी दी।
कटारिया ने खेलकूद के साथ सहशैक्षिक एवं खेल गतिविधियों को व्यक्तित्व की पूर्णता के लिए आवश्यक बताया । उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे अपना सामथ्र्य को पहचानें, गुरुत्व की परंपरागत महिमा और गौरव को आत्मसात करें तथा नई पीढ़ी को शिक्षा एवं संस्कारवान बनाकर समाज और देश की सेवा में सशक्त भागीदारी निभाएं।
क्षेत्रीय सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास और लोक कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और शिक्षा के साथ-साथ खेल विकास पर भी ध्यान देने पर बल दिया। क्षेत्रीय विधायक दलीचन्द डांगी ने क्षेत्रीय विकास व समस्या निवारण के लिए गृह मंत्री एवं सांसद से आग्रह किया ।