• July 15, 2015

ग्रामीण विकास योजनाओं को धरातल स्तर पर लागू करें – प्रमुख शासन सचिव

ग्रामीण विकास योजनाओं को धरातल स्तर पर लागू करें  – प्रमुख शासन सचिव

जयपुर – ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री श्रीमत् पाण्डे ने है कि ग्रामीण विकास योजनाओं को धरातल स्तर पर लागू करें ताकि गरीबी उन्मूलन के साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थायी परि सम्पत्तियों का निर्माण हो सकें।

श्री पाण्डे मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान में सीईओ एवं एसीईओ की दो दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में व्यक्तिगत लाभ एवं अन्य विभागों के साथ कन्वर्जन कार्यों को प्राथमिकता देकर लोगों को लाभ पहुंचाये।

कार्यशाला में जनजाति विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री खेमराज ने कहा कि जिलों में माडा एवं बिखरी जनजाति की योजना के तहत संचालित छात्रावासों व अन्य विकास कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने छात्रावासों में समय पर जनजाति के बच्चों को प्रवेश देकर सभी सुविधाएं मुहिया कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मिड-डे-मील योजना इन्दिरा आवास योजना स्वच्छ शौचालय निर्माण, वृक्षारोपण, महात्मा गांधी नरेगा योजना, सांसद एवं विधायक क्षेत्र विकास योजना, ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से चर्चा की।

कार्यशाला में ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव श्री राजीव सिंह ठाकुर, महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त श्री रोहित कुमार, मिड-डे-मिल आयुक्त श्री रघुवीर सिंह मीणा, भू-संरक्षक एवं जलग्रहण निदेशक, ग्रामीण विकास पंचायतीराज विभाग, महात्मा गांधी नरेगा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य के समस्त जिलों के सीईओ एवं एसडीएम उपस्थित थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply