ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य

ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य

भोपाल (अनिल वशिष्ठ)———-केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। यहां ग्रामीण विकास की गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज हुई है।

श्री तोमर आज सागर जिले के गढ़ाकोटा तहसील मुख्यालय पर आयोजित रहस लोकोत्सव समारोह में पंचायत राज प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने की ।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सन 2022 तक देश के प्रत्येक आवासहीन परिवार को आवास मुहैया कराने के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अग्रणी है।

उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से मध्यप्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के सार्थक प्रयासों की प्रशंसा की।

पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि रहस मेला सदियों से आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान में इस मेले के माध्यम से शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लगातार 5 दिन तक चलने वाले इस मेले में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। श्री गोपाल भार्गव ने 14 वर्षों में मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कराए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply