- March 2, 2015
ग्रामीणों की समस्या का समाधान प्राथमिकता से करें
जयपुर – केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण सांसद श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड का कहना है कि सरकार मिनिमम गवर्नमेंट व मैक्सिमम गवर्नेन्स के दृष्टिकोण के अनुरूप सुशासन की दिशा में कदम बढा रही हैं। सरकार की मंशा हैं कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जावें।
श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने ये विचार रविवार को अलवर जिल के बानसूर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसुनवाई के दौरान रखें। उन्होंने आज अपने संसदीय क्षेत्र बानसूर के लेकड़ी, गिरूडी, होलावास, खोहरी, चतरपुरा व नीमुचाना गावों का दौरा कर राजीव गॉधी सेवा केन्द्रों में जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान लेकड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती शशि बाला ने मंत्री के सामने टोडिया का बास से लेकड़ी व लेकड़ी से घाट तक सड़क निर्माण, लेकड़ी में पानी की टंकी व एनीकेट बनाए जाने की मांग रखी। श्री राठौड ने कहा कि लेकड़ी की भौगोलिक स्थिती को देखते हुए एनिकेट निर्माण के बाद पानी के जल स्तर को बढ़ाया जा सकता हैं। इससे आस पास के दर्जनों गांव का जल स्तर भी बढ़ेगा।
जनसुनवाई के दौरान उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी व उतरदायित्व से काम कर प्रबल इच्छा शक्ति के साथ ग्रामीणों की समस्याओं निस्तारित करने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में बोरिग्स में दूषित पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता को पानी के सैपलों की जांच करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। उन्होंने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति तय सीमा तक किसानों को हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को भामाशाह शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने एवं भामाशाह कार्डो को ई-मित्र के माध्यम से बनवाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने क्षेत्र में टूटी सड़के व संतोष जनक पेचवर्क नहीं पाए जाने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए एक महिने में क्षेत्र की सड़कों की दुरूस्ती कर पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने खोहरी ग्राम पंचायत में सांसद कोष से 4 किलो मीटर ग्रेवल सड़क की मंजूरी भी दी।
उन्होंने क्षेत्र में पशुओं के समय पर टीकाकरण किये जाने के लिए पशु चिकित्सक को प्रतिदिन एक ग्राम में टीम सहित जाकर टीकाकरण करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी को राशन कार्डों में अनियमितता की शिकायत पर जल्द से जल्द राशन कार्ड दुरूस्ती करने को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को खिलाडी के जज्बे के साथ काम कर विकास की गति में पिछड रहे क्षेत्रों को विकसित करने पर बल दिया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ममता यादव सहित ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।