- December 22, 2014
ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
जयपुर – दौसा जिले के प्रभारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ ही ग्रामवासियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने तथा ग्रामीण अंचल के सर्वांगीण विकास की रफ्तार को ती्रव गति प्रदान करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
डाॅ. चतुर्वेदी रविवार को दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्रा के पावटा गा्रम पंचायत मुख्यालय पर 25 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की उद्घाटन पट्टिका का अनावरण करने के बाद उपस्थित आमजन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनतंत्रा में जनता सर्वोपरि हैं,जनता के लिए पेयजल,शिक्षा,बिजली व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना लोक कल्याणकारी सरकार की पहली प्राथमिकता हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल में अनेक विकास कार्य किए हैं तथा गाॅवों को आदर्श गाॅव में विकसित करने के कार्य किये जा रहे हैं। राज्य सरकार ने सभी घरेलू कनेक्शनों के उपभोक्ताओं को 22 व किसानों को 6 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था,गाॅवों में गौरव पथ योजना के तहत 2-2 कि.मी. की सडक व नाली निर्माण, पूर्व प्रधान मंत्राी अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्राी ग्राम सडक योजना को श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2009 से 2013 तक बकाया छात्रावृति का समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर निस्तारण किया हैं तथा इस वर्ष की छात्रावृति भी इसी वर्ष स्वीकृत करने का मसौदा तैयार किया जा चुका हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भामाशाह योजना लागू कर महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया, उनके बैंक खातों में सभी सरकारी परिलाभों को जमाकर परिवार में महिला को सशक्त बनाने व उनके खाते में दो हजार रुपये राशि जमा कराने का कार्य किया, विद्यार्थी मित्रों को शिक्षा सहायक रूप में नियुक्त करने का फैसला किया।
इसके पश्चात् सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ अरूण चतुर्वेदी ने विधानसभा क्षेत्रा बांदीकुई में ग्राम बडियाल में उप तहसील का शिलान्यास,गा्रम कोलवा में आॅगनबाडी केन्द्र का उद्घाटन एवं गौरव पथ योजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर बांदीकुई विधायक श्रीमती अलका सिंह, जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल, बांदीकुई उपखण्ड अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
—