• April 4, 2018

गौ एवं वन्य जीवन उपचार केंद्र में मानवता देखने को मिलती है : विधायक

गौ एवं वन्य जीवन उपचार केंद्र में मानवता देखने को मिलती है : विधायक

बहादुरगढ़ (पार्टी सूत्र)———विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है और गौ सेवा के साथ ही वन्य जीवों के प्रति जो मानवता का परिचय बहादुरगढ़ के इस उपचार केंद्र में दिया जा रहा है वह मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने संचालन समिति को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि इस पुनीत कार्य में सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
1
विधायक कौशिक शहर के बादली रोड स्थित गौधन सेवा समिति की ओर से संचालित गौ एवं वन्य जीव उपचार केंद्र परिसर में समिति पदाधिकारियों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग स्वरूप 11 लाख व 5 लाख रूपए की राशि के चेक सौंपते हुए पशु प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र में गौ पूजा करने के साथ ही भविष्य में भी हर संभव सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया।

विधायक नरेश कौशिक ने गौधन सेवा समिति की ओर से संचालित उपचार केंद्र को गौ तथा पशु धन के उपचार के लिए सार्थक पहल बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जिस प्रकार गौ संरक्षण गौ संवर्धन कानून को पारित करते हुए बेहतर ढंग से क्रियांवित किया जा रहा है उससे एक सकारात्मक बदलाव नजर आ रहा है।

आज गौ सेवा की भावना जन-जन में समावेश हो रही है और पशु प्रेमी के रूप में हर आमजन का प्रयास है कि वे अपने दायित्व को निभाएं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से गौ संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निभाते हुए गौशालाओं व उपचार केंद्रों को आर्थिक मदद भी दी जा रही है ताकि किसी भी रूप से पशुधन के रखरखाव में कोई परेशानी न हो।

उन्होंने हरियाणा सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष ग्रोवर द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप गौ उपचार केंद्र को 11 लाख रूपए की राशि का तथा अपनी ओर से 5 लाख रूपए की राशि का चेक समिति पदाधिकारियों को सौंपते हुए पुनीत कार्य में आहुति डाली। विधायक नरेश कौशिक द्वारा गौ उपचार केंद्र में हर आमजन को मानस को सहयोगी के रूप में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पशु/पक्षी प्रेमी के रूप में सभी को मानवता का परिचय देते हुए उनके संरक्षण के प्रति ओ आना चाहिए।

गौधन सेवा समिति के संरक्षक यशपाल गांधी ने विधायक कौशिक द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर उपका आभार जताया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जिस प्रकार हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक कौशिक कार्य कर रहे हैं वह बहादुरगढ़ हलके के लिए सुखद अहसास की अनुभूति कराना है। उन्होंने विधायक का केंद्र में पहुंचने पर समिति की ओर से अभिनंदन भी किया।

इस मौके पर समिति के उप प्रधान किशन चावला, सचिव बिजेंद्र कुमार, सुशाील राठी, अमित आर्य, संदीप आर्य, सोनू बंसल, राजपाल शर्मा, कृष्ण चंद, अमित मिश्रा व टोनी सरपंच कसार सहित अन्य पशु/पक्षी प्रेमी मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply