• August 3, 2018

गौरव यात्रा रथ

गौरव यात्रा रथ

मुख्यमंत्री ने की पूजा कर रवाना किया

जयपुर——— मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान गौरव यात्रा के रथ की पूजा कर उसे रवाना किया। यह यात्रा राजसमंद जिले के श्री चारभुजा नाथजी मंदिर से शनिवार को शुरू होगी।

श्रीमती राजे ने सांसद श्री मदनलाल सैनी की उपस्थिति में फूल-मालाओं से सजे रथ की विधि-विधान से पूजा करवाई और प्रसाद का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने रथ को रवाना किया।

रथ के साथ ही चुनावी यात्रा का शुभारम्भ

श्री सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गौरव यात्रा रथ की रवानगी के साथ ही यात्रा का शुभारम्भ किया है। यह विजय रथ अब शनिवार को चारभुजा नाथजी पहुंचेगा, जहां श्रीमती राजे मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इस पर सवार होंगे और संसाद श्री अमित शाह मुख्यमंत्री की यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

विधानसभा चुनाव में ऎतिहासिक जीत हासिल करेंगे

श्री सैनी ने कहा कि यह विजय रथ प्रदेश के सभी जिलों में जाएगा और यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्य सरकार के विकास कार्यक्रमों की जानकारी आमजन को देंगी तथा लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगी।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ऎतिहासिक जीत का जो लक्ष्य तय किया है, हम उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने खूब विकास किया है, यह बात प्रदेश की जनता जानती है और इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।

इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, राजस्थान जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, राजस्थान लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर शर्मा, राजस्थान आवासन मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

—-

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply