• October 15, 2016

गोवा में 8वां ब्रिक्स सम्मेलन– 18 समझौतों पर हस्ताक्षर

गोवा में 8वां ब्रिक्स सम्मेलन– 18 समझौतों पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली (आइबीऐन खबर.काम)———- ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात में दोनों देशों के बीच कुल 18 समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं।

समझौता

एस- 400 ट्रायंफ एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर।

भारत के लिए एस-400 डील काफी अहम है, क्योंकि इस समझौते के बाद भारतीय सेना और भी मजबूत हो जाएगी। modi_putin-1_ge_151016

रूस से एस-400 ट्रायंफ खरीदने वाला भारत दूसरा देश होगा। चीन ने हाल ही में एस-400 ट्रायंफ रूस से खरीदे हैं।

एस-400 ट्रायंफ की खासियतें

एस-400 मिसाइल सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमान और ड्रोन को मार गिराने में बेहद कारगर है।
एक साथ 300 टारगेट को ट्रैक कर सकता है और एक ही वक्त में 36 टारगेट को नेस्तनाबूत कर सकता है

400 किलोमीटर की दूरी तक मारने की क्षमता ।

10 हजार फीट की ऊंचाई तक सटीक निशाना साधती है। इस मिसाइल सिस्टम की रफ्तार 4.8 किलोमीटर प्रति सेकेंड है।

इसको तैनात करने में महज 5 से 10 मिनट का समय लगता है।

रूस ने सीरिया में आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया है।
कुडनकुलम पर भी समझौता

इसके अलावा कुडनकुलम प्रोजेक्ट पर बड़ा परमाणु समझौता हो सकता है। इसके तहत परमाणु प्लांट में दो यूनिट लगाने पर सहमति बनेगी।

ब्रह्मोस के नए वर्जन को विकसित करने पर दोनों देश करार पर दस्तखत कर सकते हैं।

कामोव हेलीकॉप्टर पर भी दोनों देशों के बीच समझौते के आसार हैं।

भारत के अलावा ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेता शामिल। गोवा में यह सम्मेलन 15 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक चलेगा।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply