• April 16, 2018

गोल्डन गर्ल मनु भाकर सम्मानित

गोल्डन गर्ल मनु भाकर सम्मानित

स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पूनिया व कांस्य पदक विजेता सोमवीर के परिजन सम्मानित

झज्जर——–हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार की नई खेल नीति में छोटे से छोटा खिलाड़ी भी नौकरी से वंचित नहीं रहेगा। खिलाडिय़ों के लिए एचसीएस/एचपीएस से लेकर ग्रुप डी तक की भर्तियों में आरक्षण का प्रावधान किया जा रहा है।
bhakar
वे सोमवार को झज्जर के राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में कॉमनवेल्थ गेम्स में झज्जर की बेटी शूटिंग में गोल्डन गर्ल मनु भाकर को पगड़ी बांधकर व डेढ़ करोड़ रूप का चैक देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले के पहलवान स्वर्ण पदक विजेता

बजरंग पूनिया व कांस्य पदक विजेता सोमवीर के परिजनों का भी सम्मान किया। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में देश की दो प्रतिशत आबादी वाले हरियाणा ने 33 प्रतिशत मैडल हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है। ऐसे में हरियाणा के सभी विजेता खिलाडिय़ों के साथ-साथ प्रतिभागी खिलाडिय़ों को नई खेल नीति के अनुसार सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं का शारीरिक बल सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए हरियाणा में नई खेल नीति बनाई गई है जिसके तहत ग्रामीण परिवेश के युवाओं को बेहतर खेल के अवसर गांव में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जो ग्राम पंचायतें दो एकड़ भूमि देंगी वहां सरकार की ओर से पंचायती राज विभाग के माध्यम से व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं और उनमें कुशल योग प्रशिक्षक के साथ ही सरकार की ओर से खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
2
आज देश हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों के बलबूते दुनिया में अपना वर्चस्व कायम कर रहा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार इस बार पदकों की तालिका में हम तीसरे स्थान पर रहे हैं आने वाले समय में हम दुनिया में पहले नंबर पर खड़े होंगे। उन्होंने खुशी जताई कि आज हमारी बेटियों ने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय भागीदारी निभाई है।

उन्होंने कहा कि खेल की बढिय़ा पौध तैयार करने के लिए प्रदेश में नई खेल नर्सरी खोली जा रही हैं और उनमें कुशल प्रशिक्षक के साथ ही अन्य खेल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री ने गोल्डन गर्ल मनु भाकर के साथ ही पहलवान बजरंग पूनिया व सोमवीर के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश के कुल 38 खिलाडिय़ों में से 22 खिलाडिय़ों ने मैडल प्राप्त कर प्रदेश को गौरवांवित किया है और शेष रहे 16 प्रतिभागी खिलाडिय़ों को सरकार की ओर से साढ़ेसात-साढ़े सात लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि देते हुए सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कुश्ती, कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पूनिया के पिता श्री बलवान सिंह व कांस्य पदक विजेता सोमवीर की माता श्रीमती सुनीला को भी सम्मानित किया।

खेल विभाग के निदेशक जगदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की नई खेल नीति के आधार पर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान विकास की विचारधारा के साथ सरकार काम कर रही है और खिलाडिय़ों को बेहतर मंच प्रदान करते हुए न केवल उन्हें शारीरिक सौष्ठव के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है बल्कि बेहतर खेल वातावरण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

स्टेज पर चैक का प्रारूप उधर खाते में पहुंचे डेढ़ करोड़ :

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार की खेल नीति के अनुसार खिलाडिय़ों को दी जाने वाली सम्मान राशि तुरंत प्रभाव से खिलाड़ी के खाते में पहुंचे यह सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने मनु भाकर को सम्मान राशि के चैक का प्रारूप देने के उपरांत अपने संबोधन में मनु भाकर को अपना खाता चैक करने को कहा और बताया कि आपके खाते में विभाग की ओर से डेढ़ करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर हो चुकी है।

इस मौके पर विधायक नरेश कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, विक्रम कादियान, उपायुक्त सोनल गोयल, एसएसपी बी.सतीश बालन, डीएसओ सत्यदेव मलिक सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply