• July 31, 2018

गोलूआ का ड्राफ्ट —- राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी)

गोलूआ का  ड्राफ्ट —-  राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी)

दिल्ली ——- असम राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी) का दूसरा ड्राफ्ट जारी हो गया और जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था इसमें 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं.

एनआरसी प्रशासन के अनुसार जो लोग इसमें जगह नहीं बना सके उनके लिए दो कैटेगरी बनाई गई है. एक का नाम है ‘खारिज’ और दूसरे का ‘ऑन हॉल्‍ड.’

‘खारिज’— 2.48 लाख लोग हैं और ट्रिब्‍यूनल ने इन्‍हें विदेशी घोषित किया है. इनके अलावा संदेह के घेरे वाले लोग भी इसी कैटेगरी में हैं.

‘ऑन हॉल्‍ड — 3.8 लाख लोगों की अर्जी खारिज कर दी गई और इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया है.

प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों को एनआरसी में जगह नहीं मिली है उन्‍हें एक महीने के अंदर दोबारा से आवेदन करने का मौका मिलेगा.

जमीनी हकीकत के अनुसार लिस्‍ट से निकाले गए ज्‍यादातर लोग ऐसे हैं जो गांवों में रहते हैं और वे अनपढ़ हैं.

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply