- March 20, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम निवासी नथुनी कामत के पुत्र संजय कुमार कामत को ‘पुलिस मेडल’ और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया
बिहार — मधुबनी के लाल संजय कुमार कामत को गृह मंत्री अमित शाह ने बहादुरी के लिए ‘पुलिस मेडल’ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान शनिवार को जम्मू स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया।
संजय कुमार कामत भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम निवासी नथुनी कामत के पुत्र है। संजय की इस उपलब्धि और गृहमंत्री के हाथों उनके सम्मानित होने से जिलेवासियों में खुशी की लहर है।
22 जनवरी, 2019 संजय कुमार कामत सीआरपीएफ की 178 बटालियन में थे। उसी दौरान उनकी यूनिट ने कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा थाना क्षेत्र के शेरमाल गांव में आतंकवादियों के खिलाफ एक ऑपेरशन चला रही थी। अचानक आतंकवादियों के एक समूह ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी टुकड़ी को बर्बाद करने की कोशिश की। इस दौरान असीम बहादुरी का परिचय देते हुए संजय कुमार काम ने तीन दुर्दान्त आतंकियों को अकेले ही ढेर कर दिया।
उन्होंने अपनी बहादुर से अपनी टुकड़ी पर किसी तरह की कोई आंच नहीं आने दी। वर्ष 2020 के स्वतंत्रता दिवस में इस बात का उल्लेख किया गया।
शनिवार को जम्मू में एक समारोह का आयोजन हुआ और संजय कुमार कामत को उनकी बहादुरी एवं राष्ट्रभक्ति के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया। संजय का पूरा परिवार इससे काफी खुश है।