गुड़िया प्रकरण–राज्यपाल को अद्यतन जानकारी

गुड़िया प्रकरण–राज्यपाल को अद्यतन जानकारी

शिमला ———-मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज राजभवन शिमला मेें राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भेंट कर गुड़िया प्रकरण से संबंधित सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री प्रातः 11.30 बजे राजभवन पहुंचे। करीब 20 मिनट तक चली बैठक में राज्यपाल ने जनाक्रोश को देखते हुए इस मामले पर मुख्यमंत्री को निष्पक्षता के साथ शीघ्र उचित कार्रवाई के लिए कहा। उन्होंने इस मामले में उनसे मिले प्रतिनिधिमण्डलों की नाराज़गी से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि इस मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है और सम्बन्धित आला अधिकारियों का भी तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है। सरकार गंभीरता से इस मामले पर कार्रवाई कर रही है।

गौर रहे कि गत बुधवार को राज्यपाल ने प्रदेश सरकार से दो दिनों के भीतर इस मामले से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा है और बाकायदा मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका को पत्र लिखकर मामले की गंभीरता से अवगत करवाया है। पिछले कल ही राज्यपाल ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री सुमेश गोयल को भी तलब किया था। राज्यपाल ने उनसे घटनाक्रम और पुलिस जांच से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। करीब आधा घंटा चली बैठक में राज्यपाल ने पुलिस प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

उधर, विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों ने आज भी राज्यपाल से भेंट की और राज्यपाल ने उन्हें इस मामले मेें सयंम बरतते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply