• July 3, 2018

गुहला विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ 77 लाख 49 हजार रुपये की सडकों की सौगत

गुहला विधानसभा क्षेत्र में  3 करोड़ 77 लाख 49 हजार रुपये  की सडकों की सौगत

चंडीगढ़——–हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुहला विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों के विस्तार के लिए 4 नई सडक़ों को मंजूरी प्रदान करके हलका के लोगों को नई सौगात दी है। इन सडक़ों का निर्माण 3 करोड़ 77 लाख 49 हजार रुपये की धनराशि से किया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई सडक़ों में मेघा माजरा से चक्कू लदाना सडक़ को 78 लाख 91 हजार रुपये, सुलतानियां से दुसेरपुर सडक़ को 2 करोड़ 8 लाख 29 हजार रुपये, उरलाना से करतारपुर पंजाब बोर्डर तक डेरा जमाल सिंह सडक़ को 59 लाख रुपये तथा कमहेड़ी से पंजाब बोर्डर तक सडक़ का 31 लाख 29 हजार रुपये की धनराशि से निर्माण किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव बालापुर में उप-स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस उप-स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि बालापुर व आस-पास के गांव के लोगों द्वारा काफी लंबे समय से उप-स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने की मांग की जा रही थी ताकि लोगों को नजदीकी स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग को 2 कनाल 2 मरले भूमि उपलब्ध करवाई गई है। यह उप-स्वास्थ्य केन्द्र बनने से बालापुर व आस पास के 10 से 12 गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply