• July 3, 2018

गुहला विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ 77 लाख 49 हजार रुपये की सडकों की सौगत

गुहला विधानसभा क्षेत्र में  3 करोड़ 77 लाख 49 हजार रुपये  की सडकों की सौगत

चंडीगढ़——–हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुहला विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों के विस्तार के लिए 4 नई सडक़ों को मंजूरी प्रदान करके हलका के लोगों को नई सौगात दी है। इन सडक़ों का निर्माण 3 करोड़ 77 लाख 49 हजार रुपये की धनराशि से किया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई सडक़ों में मेघा माजरा से चक्कू लदाना सडक़ को 78 लाख 91 हजार रुपये, सुलतानियां से दुसेरपुर सडक़ को 2 करोड़ 8 लाख 29 हजार रुपये, उरलाना से करतारपुर पंजाब बोर्डर तक डेरा जमाल सिंह सडक़ को 59 लाख रुपये तथा कमहेड़ी से पंजाब बोर्डर तक सडक़ का 31 लाख 29 हजार रुपये की धनराशि से निर्माण किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव बालापुर में उप-स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस उप-स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि बालापुर व आस-पास के गांव के लोगों द्वारा काफी लंबे समय से उप-स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने की मांग की जा रही थी ताकि लोगों को नजदीकी स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग को 2 कनाल 2 मरले भूमि उपलब्ध करवाई गई है। यह उप-स्वास्थ्य केन्द्र बनने से बालापुर व आस पास के 10 से 12 गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply