गुमशुदा बच्चों के ढूँढ़ने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

गुमशुदा बच्चों के ढूँढ़ने  के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुमशुदा बच्चों के ढूँढ़ने का अभियान और तेज करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा और चुस्त करने तथा बच्चों के गुम होने की घटनाओं को रोकने के ठोस उपाय पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आज मंत्रालय में बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।CM-H-Meeting

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चों का गुम होना चिंता का विषय है। इसे पूरी गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड आदि स्थानों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। पुलिस हर स्तर पर सतर्क रहे। गुम हुए बच्चों के ढूंढने का अभियान तेज करें। इस बात का भी पता करें कि कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है। उन्होंने ऑपरेशन मुस्कान अभियान की नियमित मानीटरिंग भी करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही किशोर न्याय अधिनियम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ बच्चों के ढूंढने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुमशुदा बच्चों में अधिकांश बच्चे मिल गये हैं। लगभग 92 प्रतिशत बच्चों को ढूंढा जा चुका है। शेष गुमशुदा बच्चों के लिये ऑपरेशन मुस्कान के जरिये सघन अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक बच्चे के परिजनों से संपर्क कर उनसे मिली जानकारी के आधार पर ढूंढने की कार्रवाई तेज की गई है। इसके लिये सी.आई.डी. मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। साथ ही प्रदेश के 24 जिलों में चाइल्ड हेल्प लाइन संचालित है जिसका शेष जिलों में विस्तार किया जाना है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह श्री बी.पी. सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी श्री जी.पी. सिंह, एडीजी इंटेलीजेंस श्री सरबजीत सिंह, एडीजी महिला अपराध शाखा श्रीमती अरूणा मोहनराव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री इकबाल सिंह बैंस, आयुक्त महिला सशक्तीकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव आदि अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply