गिरफ्तार

गिरफ्तार

फर्जी पप्पू लोहिया  गिरफ्तार 
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – सुमावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह कई दिनों से फर्जी पप्पू लोहिया बनकर व्यापारी को धमकी देने वाला व 5 लाख रूपए टेरर टैक्स की मांग करने वाले युवक को गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बालेन्द्र शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी चौधरी गली सुमावली को उसके घर से पुलिस ने गिरफतार किया है। 03 morena 01

थाना प्रभारी द्वारा बताए अनुसार बालेन्द्र शर्मा ने सुमावली में ही रहने वाले एक वर्तन व्यापारी जयप्रकाश पुत्र हजारी लाल को 25 जनवरी व 30 जनवरी को फोन पर धमकी दी कि 5 लाख रूपए दो अन्यथा तुम्हें या तुम्हारे परिवार के किसी भी सदस्य को जान से मार दिया जाएगा।

यह धमकी आरोपी बालेन्द्र ने पप्पू लोहिया बनकर दी। उक्त धमकी को फरियादी की सूचना के बाद थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए सायबर सैल से जानकारी प्राप्त कर मंगलवार की सुबह आरोपी को उसके घर से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज किया है।

15 हजार का ईनामी बदमाश गिरफतार
मुरैना। पोरसा थाना पुलिस ने विगत रात्रि ग्राम गढिय़ा के जंगल से एक 15 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफतार कर उससे कट्टा बरामद किया है।

एसडीओपी किशोर सिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अम्बाह पोरसा क्षेत्र में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट आदि की अनेक वारदातों को अंजाम देने वाला ईनामी बदमाश तहसीलदार सिंह गुर्जर ग्राम गढिय़ा के जंगल में छिपा हुआ है।

उक्त सूचना पर से उन्होंने पोरसा पुलिस के साथ आरोपी को दबोच लिया तथा उसके कब्जे से 315 बोर कट्टा व राउण्ड जप्त कर आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply