- December 18, 2014
गांव व गरीब का उत्थान पहला फर्ज-वर्मा
कोटा 17 दिसम्बर/प्रभारी मंत्राी, परिवहन राज्य मंत्राी बाबू लाल वर्मा ने गांवों के विकास और गरीबों के उत्थान को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस दिशा में भरसक प्रयास जारी है।
उन्होंने ग्रामीण विकास को गति प्रदान करने के लिए पंचायती राज के सशक्तिकरण पर जोर दिया और ग्रामीणों से ग्राम्य विकास में अधिकाधिक भागीदारी व जागरूकता का आह्वान किया। प्रभारी मंत्राी बाबू लाल वर्मा ने बुधवार कोटा कोटा जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति में विभिन्न गांवों का दौरा किया व लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रमों में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
प्रभारी मंत्राी ने सीमलिया में व दीगोद में 60-60 लाख की लागत के गौरवपथ का शिलान्यास किया। इसी प्रकार बालापुरा ग्राम पंचायत में कोटसुआं-चन्द्रावला तक 170.68 लाख की धनराशि से निर्मित 3.50 किलोमीटर सडक, निमोदा से छीपडदा तक 12 लाख की लागत से बनी सीसी सडक और निमोदा में 75 लाख से बनी सीसी सडक का लोकार्पण किया।
लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों में क्षेत्राीय विधायक हीरा लाल नागर, प्रमुख समाजसेवी जयवीर सिंह, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कल्पना अग्रवाल, डूंगरज्या सरपंच डॉ. एल.एन.शर्मा, समाजसेवी मनीष शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व काफी संख्या में ग्राम्यजन उपस्थित थे।
पेयजल योजना का लोकार्पण
प्रभारी मंत्राी बाबू लाल वर्मा ने निमोदा हरिजी में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में बनी ग्रामीण ग्रामीण पाईप जल योजना का लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्राी, परिवहन राज्यमंत्राी श्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण विकास के किसी भी कार्य में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
प्रभारी मंत्राी श्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए भरसक प्रयास करेगी और इसके लिए धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जन विश्वास पर निरंतर खरा उतर रही है और आने वाले समय में भी ग्रामीणों की सहभागिता से राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित करने में आशातीत सफलता प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और ग्रामीणों के उत्थान के लिए व्यापक योजनाओं व कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा, जिससे कि राजस्थान आने वाले समय में देश के विकसित और अग्रणी राज्यों की पंक्ति में बेहतरी के साथ आ खडा होगा।
प्रभारी मंत्राी ने ग्रामीण गौरव पथ योजना को राजस्थान के गांवों के लिए बेहतर विकास की नीव बताया और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क सुविधाओं का प्रभावी विस्तार होगा। प्रभारी मंत्राी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान हर क्षेत्रा में विकास के व्यापक आयाम स्थापित कर रहा है। ऊर्जा की दृष्टि से राजस्थान आत्म निर्भर बनने का प्रयास कर रहा है और ऐसी कोशिश की जा रही है कि राजस्थान की बिजली में आत्मनिर्भरता ऐसी बढ़ जाए कि दूसरे राज्यों को भी आवश्यकता के अनुरूप बिजली का वितरण कर सकें।
भामाशाह योजना को उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताया और कहा यह पारिवारिक खुशहाली की बहुत बडी योजना है, जिसमें लाभान्वितों को राशि उनके सीधे खातों में पहुचाने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विकास की जो बुनियाद रखी गई है सरकार के प्रयास हो रहे है उससे प्रदेश के विकास की रफ्तार तेज हुई और इसका आने वाले समय में सुनहरा स्परूप सामने दिखने लगेगा।
सीमलिया गांव के पेयजल समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि सीमल्या में पीने के पानी की काई कमी नहीं रहेगी इसके लिए उन्होंनेे जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमल्या के लिए नवीन पेयजल योजना बनाई जाए, जिसमंे सभी प्रकार के प्रबंध सुनिनिश्चित किए जावे। प्रभारी मंत्राी ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पानी, बिजली और सभी प्रकार के जरूरी संसाधनों और साधनों तथा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और सरकार इस दिशा में पूरी जवाबदेही के साथ काम कर रही है।
इन कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए क्षेत्राीय विधायक हीरा लाल नागर ने बताया कि दीागेद व सीमलिया क्षेत्रा में विभिन्न सडकों के निर्माण को मंजूरी दी गई है व जरूरत के मुताबिक सडकों के प्रस्ताव विचाराधीन हैं। नागर ने ग्रामीण गौरव पथ योजना में बनने वाली सडक का निर्माण पूरी गुणवत्ता से करने, पर्याप्त चौडाई युक्त व नालियां बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
उन्होंने सीमलिया में 2 लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय बनाने की घोषणा की व ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कमलपुरा में सडक का डामरीकरण शीघ्र होगा। नागर ने दीगोद में सडक विकास व विस्तार की चर्चा की व कहा दीगोद में थाने की स्थापना किये जाने के साथ ही यह प्रयास किया जायेगा कि उपखण्ड मुख्यालय होने से यह सभी संसाधनों व सुविधाओं की दृष्टि से आदर्श हो।
नागर ने थ्री फोजव सिंगल फेज फीडर को पृथक-पृथक करने, दीगोद तहसील क्षेत्रा में नदी से पानी पहुंचाने, पाईप्ड पेयजल योजना बनाने व इसके लिए 4-5 स्थानों पर एनीकट निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने, बालापुरा में , चन्द्रावला कोडसा सम्पर्क सडक बनवाने, छीपडदा में फ्लोराइड मुक्त पानी पहुंचाने की योजना बनाने, पेयजल के वैकल्पिक प्रबंध करने, गांव में सीसी सडक के दोनों तरफ नाली बनवाने, गांवों में सीसी व सम्पर्क सडक योजना बनाने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। नागर ने छीपडदा में सामुदायिक भवन बनाने के लिए विधायक मद से 5 लाख रूपये मंजूर करने की घोषणा की।
प्रमुख समाजसेवी जयवीर सिंह ने क्षेत्राीय विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की और ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे इसी प्रकार अपनी सहभागिता बरकरार रखते हुए विकास के नये प्रतिमान स्थापित करने में भागीदार बनें।
चौथमाता क्षेत्रा का विकास होगा
प्रभारी मंत्राी बाबू लाल वर्मा ने बुधवार शाम चौथमाता मंदिर में दर्शन किये और क्षेत्रा की खुशहाली तथा प्रदेश के संर्वागीण विकास के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने चौथमाता मंदिर के प्रति अगाज श्रृद्धा को देखते हुए इसके संर्वागीण विकास की आवश्यकता प्रतिपादित की और क्षेत्रावासियों एवं श्रद्धालुओं की मांग पर कहा कि कोटा व बूंदी जिलों के श्रृद्धालुओं के चौथमाता के आवागमन को सुलभ बनाने तथा समीपवर्ती क्षेत्रों की दूरियां कम करने के लिए चम्बल पर सेतु होना जरूरी है और इसके लिए स्थानीय विधायक हीरा लाल नागर के साथ मिलकर वे इस बारे में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंध़्ारा राजे से चर्चा करेंगे।
——-