• July 3, 2017

गांव लोहट व देवरखाना में बिजली आपूर्ति –मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

गांव लोहट व देवरखाना में बिजली आपूर्ति –मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

बादली/बहादुरगढ़, 3 जुलाई— गांव के विकास के प्रति सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जवाबदेह है। अधिकारी संवेदना के साथ तय समय सीमा में काम करें।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात हरियाणा सरकार में कृषि, पशुपालन एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कही। वे सोमवार को बादली के राजकीय महाविद्यालय सभागार में उपमंडल बादली से संबंधित अधिकारियों व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे थे। 03 AM @ Badli Meeting01

उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को भी विकास के कदम में प्रशासन के सहयोगी की भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बादली में सब डिवीजन के गांवों के सरपंचों के माध्यम से गांव की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित की।

कृषि मंत्री धनखड़ ने सभागार में उपमंडल बादली के अंतर्गत आने वाले गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के बीच सीधा संवाद करते हुए कहा कि बिजली, पानी, नहरी पानी मुहैया कराने के साथ ही ग्रामीण विकास से जुड़ी विकासात्मक योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियांवयन करवाने में सभी का आपसी तालमेल बेहद जरूरी है। ऐसे में अधिकारी विभागीय स्तर पर पूरी सजगता के साथ कार्य करें वहीं पंचायत प्रतिनिधि भी विकास कार्यों को पूरा करवाने में सक्रियता बरतें। इस प्रकार की सांझी बैठकें सिस्टम को और अच्छा बनाती हैं।

म्हारा गांव जगमग — कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने गांव लोहट व देवरखाना ग्राम पंचायत सहित ग्रामीणों द्वारा म्हारा गांव जगमग गांव योजना के मापदंडों पर खरा उतरने पर ग्रामीणों की सराहना की। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निर्देश दिए कि गांव लोहट व देवरखाना वासियों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अनुरूप निर्धारित बिजली आपूर्ति प्रदान की जाए ताकि ग्रामीणों को सरकार की विकासात्मक योजना में दिए गए सहयोग पर लाभ पहुंचाया जा सके।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से रहे इसके लिए गांवों में किए गए पेयजल के अवेध कनेक्शनों को काटने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बादली में उपमंडलस्तरीय अधिकारी : — कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कालेज परिसर में अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उपमंडलस्तरीय अधिकारियों की उपलब्धता की चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जल्द ही बादली उपमंडल में उपमंडलस्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और विधिवत रूप से बादली उपमंडल में कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने एसडीएम को विभागीय स्तर पर नियुक्त होने वाले अधिकारियों के पदों की रिपोर्ट उनके पास भेजने के निर्देश दिए ताकि पद स्वीकृत करवाते हुए अधिकारियों की नियुक्ति की जाए।

इस बैठक में कार्यवाहक उपायुक्त डा.नरहरि सिंह बांगड़, एसडीएम बादली जगनिवास, जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, मार्केट कमेटी झज्जर के चेयरमैन सतबीर गुलिया, डीडीपीओ विशाल कुमार, बीडीपीओ रामफल सिंह सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply