- September 22, 2015
गांव-गांव, ढाणी-ढाणी विधिक जागृति रथ से प्रचार-प्रसार
प्रतापगढ़ – 22 सितम्बर 2015- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक सामान्य कानूनी अधिकारों की जानकारी ग्रामीणजन को अपने घर-गांव में ही आसानी से मिल सके इसी भावना के मध्यनजर जिले में 21 दिनों तक सचल विधिक सेवा केन्द्र व मोबाईल वाहन विधिक जागृति का सन्देश पहुंचायेगा।
आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार स्वामी एवं विशिष्ठ न्यायाधीश-एनडीपीएस-अश्वनी विज ने सचल विधिक मोबाईल वाहन को ए.डी.आर सेन्टर से विधिवत् रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधिक जागृति के इस अभियान का आगाज आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार स्वामी एवं विशिष्ठ न्यायाधीश-एनडीपीएस-अश्वनी विज ने सचल विधिक मोबाईल वाहन को ए.डी.आर सेन्टर से विधिवत् रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए किया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश-सुरेन्द्र कुमार स्वामी के सानिध्य में विशिष्ठ न्यायाधीश-अ.जा./अ.ज.जा. (अनिप्र)-हुकमसिंह राजपुरोहित, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -विकास कुमार खण्डेलवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -श्रीमती सोनाली प्रशान्त शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -अरनोद मुख्यालय-प्रतापगढ़-सुन्दर लाल बंशीवाल, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट – महेन्द्र सोंलकी एवं जिला विधिक जागरूकता टीम के सदस्य-रविन्द्र कुमार सर्राफ, अजीत कुमार मोदी, गोविन्दसिंह चन्द्रावत सहित कई न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पूर्णकालिक सचिव-शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले में 22 सितम्बर को डाबडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय में लम्बित मामलो की लोक अदालत का आयोजन, 23 सितम्बर को झांसडी,कुलथाना,गंधेर, अखेपुर, 24 सितम्बर-अरनोद तहसील क्षेत्र , 25 सितम्बर-बसाड़, अवलेश्वर,हथुनिया, असावता, कुणी,मोखमपुरा 26 सितम्बर-देवगढ़ चिकलाड़-जाखम, 27सितम्बर-पिपलखूंट तहसील क्षेत्र 28 सितम्बर से 04 अक्टूबंर तक छोटीसादडी तहसील क्षेत्र, 05 अक्टूबंर से 09 अक्टूबंर तक धरियावद तहसील क्षेत्र 10 व 11 अक्टूबंर को अम्बामाता,धमोतर से मधुरातालाब एवं प्रतापगढ़ नगरपालिका क्षेत्र विधिक जागृति की अलख जगायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)