• June 26, 2020

गलवान घाटी में शहीदों को सलाम —

गलवान घाटी में शहीदों को सलाम —

प्रतापगढ़ दिनांक 26 जून 2020 को प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

मोहित भवसार ——— कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक रामलाल मीणा व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया नेतृत्व में लद्दाख गलवान घाटी में भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करने वाले चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दशहरा मैदान स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर व 2 मिनट का मौन रखकर और विधायक निवास पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि भारत लद्दाख क्षेत्र में में चीनी सेना की प्रवेश कर रहे सैनिकों को रोकते हुए चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में भारत माता के शहीद हुए में 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और शहीद हुए जवानों की परिवार को ईश्वर वज्राघात का सहन करने की शक्ति दे।

इस अवसर पर में केंद्र की मोदी सरकार से मांग करता हूं कि चीन की गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सैनिकों के परिवारों को उचित सहायता उपलब्ध कराई जावे और और भारत माता के वीर सपूत जोगी शहीद हुए पर हरदम कार्रवाई कर बदला लिया जाए ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया ने कहा कि चीनी सैनिकों के शहीद हुए हमारे भारत माता के वीर सपूत को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और इस घटना की में बेहद निंदा भी करता हूं कि आज इस कोरोनावायरस जैसी महामारी की स्थिति और चीन द्वारा हमारे देश के ऊपर इस तरीके के हमले किए जा रहे हैं आज हमने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद सलाम दिवस मनाया ।

इस मौके पर विधायक रामलाल मीणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया के साथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष केसर सिंह मीणा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि प्रकाश ओझा महिला जिला अध्यक्ष लता शर्मा सेवादल जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राणावत ब्लॉक कोषाध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर जिला महासचिव इंदिरा देवी मीणा जिला महासचिव अविनाश पोरवाल ब्लॉक कोषाध्यक्ष पिंकेश पटवा जिला सचिव अशोक धोबी नगर संगठन महासचिव प्रवीण कुमार जैन यूथ कांग्रेस नगर परिषद पार्षद गोवर्धन मीणा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा नगर महासचिव शंकर दसलानिया नगर महासचिव हैमप्रकाश शर्मा नगर महासचिव अयूब खान नगर उपाध्यक्ष गणेश चौहान पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार धोबी, ब्लॉक सचिव पिंटू शर्मा अधिवक्ता विशाल सिंह राव नगर सचिव राजू सरसवाल, राम लाल मेघवाल देवेंद्र सालवी सहित जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी गण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण नगर कांग्रेस पदाधिकारी गण कांग्रेस सरपंचगण पंचायत समिति सदस्यगण जिला परिषद सदस्यगण नगर परिषद पार्षदगण ,सभी कांग्रेस कार्यकर्तागण,सभी मीडिया के साथीगण ने पुष्पांजलि अर्पित कर व 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
6 Attachments

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply