- May 14, 2017
गर्मी के मौसम की बड़ी सौगात स्वीमिंग पूल एंव दो बेबी पूल
बहादुरगढ़, 14 मई-रविवार से बहादुरगढ़वासियों को गर्मी के मौसम की बड़ी सौगात स्वीमिंग पूल के रूप में जिमखाना क्लब में मिलनी शुरू हो गई।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने जिमखाना क्लब परिसर में नवनिर्मित स्वीमिंग पूल का शुभारंभ यज्ञ में पूर्णाहुति डालने के साथ किया और इसे लोगों की सुविधा हेतु समर्पित किया।
उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि स्वीमिंग पूल बनने के साथ ही जिमखाना क्लब के सदस्यों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और सदस्यों के सुझाव के अनुरूप प्रबंधन समिति द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिमखाना क्लब में उच्चस्तरीय जिम, बिलियर्ड रूम, स्कैवश कोर्ट, कराटे प्रशिक्षण व लॉन टेनिस, बैडमिंटन की शुरूआत भी जल्द ही परिसर में की जाएगी ताकि अधिक से अधिक सुविधाएं लोगों को मुहैया हो सकें।
उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को स्वीमिंग पूल के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस क्लब में बाजार से सस्ती दर पर गुणवत्तापरक सुविधाएं दी जा रही हैं। क्लब के संचालन में प्रशासन की ओर से पूरी मानिटरिंग की जा रही है ताकि क्लब में आने वाले लोगों को किसी प्रकार से भी परेशानी न हो।
जिमखाना क्लब के प्रबंधक डी.सी.कौशिक ने उपायुक्त को बताया कि नवनिर्मित स्वीमिंग पूल में बड़े पूल के साथ ही दो बेबी पूल भी बनाए गए हैं और छोटे बच्चों को प्रशिक्षण देने की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि उच्च सतर के प्रशिक्षक/डाइवर के साथ स्वीमिंग पूल हेतु पूरे सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
पूल में स्वीमिंग के लिए महिलाओं के लिए अलग समय निर्धारित किया गया है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप पूल का निर्माण कराया गया है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ जिमखाना क्लब का निरीक्षण किया और कहा कि लोगों के जुड़ाव से ही विकासात्मक रूप से क्लब आगे बढ़ रहा है जिसके लिए शहरवासी बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर एसडीएम जगनिवास, बीडीपीओ रामफल सिंह, क्लब संचालक चंचल नांदल, नायब तहसीलदार श्रीभगवान व एआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व क्लब सदस्यगण मौजूद रहे।